चार हथियारबंध अंतरराज्यीय हार्डकोर आरोपित गिरफ्तार

चार हथियारबंध अंतरराज्यीय हार्डकोर आरोपित गिरफ्तार

जयपुर, 24 जुलाई(हि.स.)। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) और मानसरोवर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर शुक्रवार को हथियारबंध चार अंतरराज्यीय हार्डकोर आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरेापितों के कब्जे से अवैध हथियार, आजौर व एक कार बरामद की गई है। पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि अंतरराज्यीय हार्डकोर अपराधी दिनेश जाट (27) निवासी गांव हरिबल्लभपुरा चाकसू हाल कावेरी पथ मानसरोवर, जितेन्द्र खटीक (24) निवासी गांव बढोरा बावण्डा नागौर, जोगेन्द्र जाट (29) निवासी सतनाली महेन्द्रगढ़ हरियाणा और सुरेन्द्र माली (27) निवासी गांव ढाणी कोजिन्दा मंडाणा कला सदर नारनौल महेन्द्रगढ हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से एक देशी पिस्टल, दो कारतूस व चोरी के उपकरण व एक कार जब्त की गई है। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम के पुलिस निरीक्षक लखन खटाना ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपित शातिर वाहन चोर है। आरोपित दिनेश जाट हत्या, लूट, आम्र्स एक्ट का हार्डकोर अपराधी है। आरोपित सुरेन्द्र माली नारनौल सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पूछताछ में गिरोह के सरगना दिनेश जाट ने बताया कि अपराधिक वारदातों के बाद उसके सम्पर्क में मूलत: कोलकता पहाडग़ंज दिल्ली में रहने वाली तवायफ से लिवइन-रिलेशन में रह रहा है। जिसको गिरोह में शामिल कर लिया, जिसके बाद रेवाडी हरियाणा में लॉकडाउन के दौरान राजस्थान के बड़े व्यापारी से संपर्क साधकर जाल में फंसाकर उसको दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर व्यवासायी से लाखों रुपए वसूल करना स्वीकार किया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in