interstate-vehicle-thief-gang-revealed-five-gangsters-including-gang-leader-arrested
interstate-vehicle-thief-gang-revealed-five-gangsters-including-gang-leader-arrested

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा:गिरोह का सरगना सहित पांच बदमाश गिरफ्तार

जयपुर, 27 मई (हि.स.)। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी क्राइम ब्रांच) ने शहर के शिप्रापथ, मुहाना व श्याम नगर थाना इलाके में वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से सात चौपहिया वाहन सहित एक दुपहिया वाहन जब्त किए है। आरोपितों ने पूछताछ में जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, सीकर एवं पंजाब राज्य में तीन दर्जन वारदातों को अंजाम देना कबूला है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। जयपुर पुलिस कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव ने बताया कि राहुल जांगिड (30)निवासी खातियो की ढाणी गांव मुकन्दपुरा भांकरोटा,कुन्दन सिंह (25)निवासी गावं मोरडा नरैना जिला जयपुर ग्रामीण हाल कालवाड,अजय सिंह(22)निवासी पीपलखेडा महुआ, जिला दौसा हाल गणनपुरा रोड भांकरोटा,आफताब कुरैशी (26)निवासी मेहनत नगर हटवाडा खातीपुरा रोड हाल कमला नेहरू नगर हसनपुरा जयपुर और राहुल सेन(22)निवासी नाईयों की ढाणी बिचपडी भांकरोटा को गिरफ्तार किया है। आरोपित वाहनों को चोरी करने के पश्चात पंजाब राज्य एवं राजस्थान में बेचते है। आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि चोरी के वाहनों से मादक पदार्थ, नशीली दवाईयों की सप्लाई करते है। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया आरोपितों ने जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, सीकर एवं पंजाब राज्य में तीन दर्जन वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है। आरोपित राहुल जांगिड के सहयोगी कुन्दन सिंह, अजय सिंह, आफताब कुरैशी एवं राहुल सेन को सीएसटी द्वारा भिन्न-भिन्न थाना इलाकों से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है। जहां उनकी निशानदेही के आधार पर सात चौपहिया वाहन सहित एक दुपाहिया वाहन जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों से अन्य वारदातों का खुलासा होने की सभावना है। गौरतलब है कि 23 मई को मुहाना थाना पुलिस ने अन्तर्राज्जीय गिरोह के मुख्य सरगना राहुल जांगिड को गिरफ्तार उसके पास से प्रतिबंधित नशीली दवाईयों 97 शीशी, 150 अल्प्राजोलम टेबलेट्स(Alprazolam Tablets) सहित चोरी के दो वाहन जब्त किए गए थे। गिरफ्तार आरोपित राहुल जांगिड ने चोरी किये गये वाहनों में प्रतिबंधित नशीली दवाईयों की सप्लाई एवं बेचता था। गिरफ्तार आरोपित राहुल जांगिड से सीएसटी द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर अपने सहयोगियों कुन्दन सिंह, अजय सिंह, आफताब कुरैशी एवं राहुल सेन के साथ मिलकर जयपुर शहर में चौपहिया एवं दुपाहिया वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूला था। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in