Interstate smugglers caught with a smack of 20 million
Interstate smugglers caught with a smack of 20 million

दो करोड़ की स्मैक के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर पकड़े

दो करोड़ की स्मैक के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर पकड़े ग्वालियर, 18 जनवरी (हि.स.)।जिले में स्मैक की सप्लाई करने वाले अंतर्राज्यीय तस्करों को अपराध शाखा ने उस समय पकड़ लिया जब वह शहर में स्मैक बेचने के लिए आए थे। पकड़े गए आठ तस्करों के पास से पुलिस ने दो करोड़ से ज्यादा की स्मैक बरामद की है। पुलिस ने तस्करों को रिमांड पर लेकर नशे के कारोबार के बारे में पूछताछ प्रारंभ कर दी है। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर में बड़ी मात्रा में स्मैक लेकर तस्कर आने वाले हैं। सूचना मिलते ही अपराध शाखा की टीम उस स्थान पर पहुंच गई जहां तस्कर आने वाले थे। भिंड रोड टोल प्लाजा के पास से पुलिस ने घेराबंदी करके चार तस्करों को पकड़ लिया। उनकी तलाशी लेने पर एक किलो स्मैक कीमत एक करोड़ रुपए बरामद की। पकड़े गए तस्करों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने दो अन्य स्थानों पर भी स्मैक सप्लाई करना बताया। तस्करों के ठिकाने का पता चलते ही पुलिस ने तिघरा रोड बिजली घर के पास से दो तस्कर पकड़े जिनके पास से छह सौ ग्राम स्मैक कीमत साठ लाख रुपए और दो तस्करों को न्यू कलेक्ट्रेट के पीछे से पकड़ा। दोनों तस्करों की तलाशी लेने पर उनके पास से पांच सौ ग्राम स्मैक कीमत पचास लाख रुपए बरामद की गई। पूछताछ के दौरान तस्करों ने स्मैक को मैनपुरी और इटावा से खरीदकर लाना बताया है। कुल आठ अंतर्राज्यीय तस्करों के पास से दो करोड़ दस लाख की स्मैक बरामद करने के बाद पुलिस ने तस्करों को रिमांड पर लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in