intensive-ticket-checking-campaign-in-east-central-railway-2-lakh-tickets-were-caught-in-23-days
intensive-ticket-checking-campaign-in-east-central-railway-2-lakh-tickets-were-caught-in-23-days

पूर्व मध्य रेलवे में सघन टिकट जांच अभियान, 23 दिनों में 2 लाख बेटिकट पकड़े गए

हाजीपुर , 25 नवम्बर (आईएएनएस)। पूर्व मध्य रेलवे के सभी मंडलों में बिना टिकट यात्रा करने वालों पर नकेल कसने के लिए सघन टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में पिछले 23 दिनों में 2.28 लाख लोगों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया, जिनसे करीब 13 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला गया। पूर्व मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि महाप्रबंधक अनुपम शर्मा के निर्देश पर पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनाकर स्टेशन एवं ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। सभी मंडलों में चलाए जा रहे व्यापक टिकट जांच अभियान में 23 नवम्बर को एक दिन में बिना टिकट यात्रा के लगभग 15 हजार मामले सामने आए, जिससे जुर्माने के रूप में 91 लाख रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 1 नवंबर से 23 नवंबर तक (23 दिनों में) 2 लाख 28 हजार लोगों को बिना टिकट या उचित प्राधिकार के यात्रा करते हुए पकड़ा गया जिनसे जुर्माने के रूप में 12 करोड़ 97 लाख से अधिक की राशि प्राप्त हुई है । उन्होंने बताया कि पिछले महीने इसी अवधि में 1 लाख 88 हजार लोगो को बेटिकट पकड़ा गया था, जिनसे बतौर जुमार्ना 10 करोड़ 61 लाख से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ था । उन्होंने बताया कि 1 नवम्बर से 23 नवम्बर के दौरान समस्तीपुर मंडल में 59,844 बेटिकट पकड़े गए लोगों से लगभग 3 करोड़ 89 लाख रुपए, दानापुर मंडल में 61,869 लोगों 3 करोड़ 61 लाख 58 हजार रुपए, धनबाद मंडल में 39,752 लोगों से 1 करोड़ 72 लाख रुपए बतौर जुर्माना वसूल किया गया। इसके अलावे सोनपुर मंडल में 32,359 लोगों से लगभग 1 करोड़ 85 लाख तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 34,131 लोगों से जुमार्ना स्वरूप लगभग 1 करोड़ 90 लाख रूपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ । उन्होंने बताया कि बिना टिकट यात्रियों की धर-पकड़ के लिए यह अभियान निरंतर जारी है । --आईएएनएस एमएनपी/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in