indore-ancient-ashtadhatu-idols-stolen-from-narsingh-temple
indore-ancient-ashtadhatu-idols-stolen-from-narsingh-temple

इंदौर: नृसिंह मंदिर से प्राचीन अष्टधातु की मूर्तियां चोरी

इंदौर, 25 फरवरी (हि.स.)। शहर के मोनपुरा स्थित नृसिंह मंदिर से अष्टधातु की प्राचीन मूर्तियां चोरी होने की घटना सामने आई है। चोरी हुई मूर्तियां 400 साल पुरानी बताई जा रही हैं। गुरुवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका-मुआयना कर मामले की जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपितों की तलाश में जुटी है। नृसिंह मंदिर की पुजारी महंत तारादेवी ने पुलिस को बताया कि गुरुवार तडक़े करीब 3.00 बजे मंदिर में अचानक घंटी बजी, तो उन्हें लगा कि कोई मंदिर में दर्शन करने आया होगा। उन्होंने अंदर से आवाज दी, लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा बाहर से बंद था। इसके बाद उन्होंने खिडक़ी से देखा तो एक नकाबपोश बदमाश एक बोरी में मूर्तियों के साथ सामान भरकर ले जा रहा था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मंदिर के चारों और मुआयना कर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। पुलिस आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों का कुछ सुराग हाथ लग सके। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in