indian-navy-ships-to-rescue-273-stranded-people-near-bombay-high
indian-navy-ships-to-rescue-273-stranded-people-near-bombay-high

बॉम्बे हाई के पास फंसे 273 लोगों को बचाने के लिए भारतीय नौसेना ने जहाज भेजे

मुंबई, 17 मई (आईएएनएस) मुंबई से करीब 175 किलोमीटर दूर बॉम्बे हाई फील्ड में हीरा ऑयलफील्ड्स के पास एक बहती नौका पर कम से कम 273 लोग फंसे हुए हैं। उनकी ओर से तत्काल मदद की सूचना मिलते ही भारतीय नौसेना ने सहायता प्रदान करने के लिए दो जहाजों आईएनएस कोच्चि और आईएनएस तलवार को मौके पर भेजा है। जहाजों के देर दोपहर तक ऑयलफील्ड के पास पहुंचने की उम्मीद है। बचाव के लिए अन्य जहाजों और विमानों को भी वहां जाने के लिए तैयार किया जा रहा है। ये चक्रवात तौकेते से घिरे क्षेत्र में खोज और बचाव अभियान के लिए जल्द से जल्द मौके पर पहुंचने की कोशिश में हैं। --आईएएनएस आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in