in-previous-kidnapping-cases-the-girl-was-kidnapped-and-murdered-by-criminals
in-previous-kidnapping-cases-the-girl-was-kidnapped-and-murdered-by-criminals

पूर्व के अपहरण मामलें में, युवती का अपहरणकर अपराधियों ने हत्या की

बगहा, 29मई(हि.स.)। बगहा पुलिस जिले के धनहा थाना क्षेत्र के ग्राम घघवा रुपहि गांव में गुरुवार की रात्रि करीब एक बजे डीलर वीरेंदर गुप्ता के घर में चोरी छिपे अफराधियों ने घुसकर घरवालों को बंधक बनाकर डीलर की बहन संध्या कुमारी को अगवा कर हत्या कर दी।जिसकी लाश उत्तर प्रदेश के कुबेर स्थान थाना स्थित पंचरुखीया गांव के पास शुक्रवार को मिली है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार डीलर की पत्नी प्रीति गुप्ता ने बीती रात गुरूवार को बगहा एसपी को फोन पर जानकारी दी जिसको लेकर धनहा थाना प्रभारी मुन्ना कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन शुरू कर दिया। शुक्रवार की सुबह धनहा पुलिस को अपहृत संध्या कुमारी का शव उत्तर प्रदेश के पचरुखिया गांव के समीप होने की सूचना मिली।जिसकी जानकारी डीलर के परिजनों को दी गई। वहीं इस घटना को लेकर पूरे गांव में हड़कम्प मचा हुआ है। इस मामले में डीलर की पत्नी प्रीति गुप्ता ने शुक्रवार को धनहा थाना में एक लिखित आवेदन देकर पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया है।जिसमें गांव के ही बुलेटन यादव,नंदयादव,सिकंदर यादव मुखिया,राजू यादव,तथा टाइगर यादव उर्फ विद्यासागर यादव शामिल हैं। प्रीति गुप्ता ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व में पति वीरेंदर गुप्ता के अपहरण में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने अगर गिरफ्तार की होती, तो आज इतनी बड़ी घटना नहीं घटती।प्रीति ने कहा कि इसके पूर्व के अपहरण में शामिल बुलेटन यादव ने 20 मई को अपनी बहन से वीरेंदर गुप्ता पर योन शोषण का मामला दर्ज कराया था।ताकि डरकर अपहरण की केस को वापस ले लें।जानकारी हो कि डीलर की पत्नी प्रीति गुप्ता द्वारा 23 अप्रैल को डीलर वीरेंदर के अपहरण किये जाने का मामला दर्ज कराया गया था, जिसके 20 दिनों बाद डीलर की सकुशल बरामदगी के बाद 19 मई को पुलिस ने डीलर को घर भेज दिया था। किंतु मामला यहीं तक नहीं रुका,डीलर के अपहरण के मामले का मुख्य आरोपी बुलेटन यादव ने अपनी बहन आशा कुमारी से 20 मई को एक बयान के आधार पर धनहा थाना में डीलर के विरुद्ध योन शोषण इत्यादि का केस दर्ज करा दिया। जिसको लेकर डीलर की पत्नी ने 25 मई को बगहा एसपी तथा बेतिया डीआईजी को एक लिखित आवेदन देकर डीलर पर दर्ज हुए केस के सम्बंध में जानकारी देते हुए जांच कराने के साथ इंसाफ की मांग की थी। डीलर की पत्नी प्रीति गुप्ता ने कहा कि पति के अपहरण के बाद से ही हमें धमकियां मिल रही थी, किन्तु पुलिस की लापरवाही से आज इतनी बड़ी घटना हो गई। प्रीति ने घटना में शामिल सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कराने की मांग किया है। वहीं इस मामले में बगहा एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने पीड़ित परिजनों को हरसम्भव इंसाफ दिलाने का आश्वासन देते हुए बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। घटना में शामिल कोई आरोपी बच नही पायेगा।धनहा थाना प्रभारी मुन्ना कुमार ने बताया कि युवती के शव को उत्तर प्रदेश के कुबेर स्थान थाना की पुलिस ने सड़क किनारे से बरामद किया है तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in