impact-of-weekend-lockdown-in-palghar-silence-on-the-road-deserted-market
impact-of-weekend-lockdown-in-palghar-silence-on-the-road-deserted-market

पालघर में वीकेंड लॉकडाउन का असर,सड़क पर सन्नाटा,बाजार सुनसान

मुंबई,10 अप्रैल (हि.स.)।महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने 30 अप्रैल तक वीकेंड पर लॉकडाउन लगाने और नाइट कर्फ्यू समेत अन्य पाबंदियों की घोषणा की है। सरकार की घोषणा के बाद शनिवार को लॉकडाउन का पहला दिन था। इस अवसर पर पालघर के सड़कों पर सन्नाटा नजर आया।शनिवार को बोईसर में शहर की सड़कों व बाजार में सन्नाटा छाया रहा । हालांकि एमआईडीसी में कंपनियां चालू होने की वजह से कामगारों के काम पर आने जाने की प्रशासन ने रिहायत दे रखी है । महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 58,993 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 32,88,540 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसके साथ ही महामारी से 301 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 57,329 पर पहुंच गई। पिछले कुछ दिनों से राज्य में संक्रमण के 55,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इस साल सात अप्रैल को एक दिन में सर्वाधिक 59,907 मरीज सामने आए थे। महाराष्ट्र में अब तक 26,95,148 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 5,34,603 मरीज उपचाराधीन हैं। हिन्दुस्थान समाचार/योगेंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in