illegal-weapons-recovered-from-two-youths-case-registered-under-arms-act
illegal-weapons-recovered-from-two-youths-case-registered-under-arms-act

दो युवकों से अवैध हथियार बरामद, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज

नरसिंहपुर, 30 जून (हि.स.)। गाडरवारा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों से अवैध हथियार बरामद हुए। आरोपितों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किए गये है। मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि आरोपित शरद चौारसिया आ. नारायण चौरसिया (26) नाम का व्यक्ति पटैल गाडरवारा में घातक धारदार हथियार रखे हुए है एवं किसी घटना को अंजाम दे सकते है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सउनि संतोष राजपूत एवं आरक्षक राजेन्द्र द्वार आरोपित की घेराबंदी कर गिरफ्त में लिया गया आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपित के कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद किया गया। इसी प्रकार मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि आरोपित विकास उर्फ विक्की श्रीवास्तव पुत्र श्रीराम श्रीवास्तव (25) निवासी सुभाष वार्ड गाडरवारा चीचली तिराहा के पास संदेहास्पद स्थिति में घूम रहा है जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर उनि अभिषेक जैन आरक्षक बालकिशन एवं आरक्षक हेमंत द्वारा आरोपित की घेराबंदी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप आरोपित ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया गया आरोपित को भागता देख पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली के साथ घेरावंदी कर आरोपित को गिरफ्त में लेने में सफलता प्राप्त हुयी आरोपित की तलाशी लेने पर उसके पेंट के जेब में छिपा हुआ धारदार चाकू बरामद किया गया। आरोपित शरद चौारसिया आ. नारायण चौरसिया (26) निवासी व्यक्ति पटैल गाडरवारा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 503/2021 धार 25 आर्म्स एक्ट कायम किया गया है इसी प्रकार आरोपित विकास उर्फ विक्की श्रीवास्तव पुत्र श्रीराम श्रीवास्तव उम्र 25 साल निवासी सुभाष वार्ड गाडरवारा अपराध क्रमांक 501/2021 धार 25 आर्म्स एक्ट कायम किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in