illegal-liquor-business-was-going-on-under-the-guise-of-a-restaurant-in-ballia
illegal-liquor-business-was-going-on-under-the-guise-of-a-restaurant-in-ballia

बलिया में रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था अवैध शराब का धंधा

बलिया, 19 अप्रैल (हि. स.)। पुलिस ने रेस्टोरेन्ट की आड़ में अवैध शराब के धंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सोमवार को दी गई दबिश में रेस्टोरेंट के मालिक के कब्जे से अवैध असलहे व कारतूस बरामद किए। पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच जानकारी मिली कि उभांव थाना क्षेत्र के मझवलिया में निर्माणाधीन पेट्रोल पम्प के सामने स्थित कान्हा रेस्टोरेन्ट पर अवैध शराब बेची जा रही है। इस सूचना पर उभांव थाने के इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्रा के नेतृत्व में कान्हा रेस्टोरेन्ट पर दबिश दी गई। जहां से रेस्टोरेन्ट के मालिक राहुल यादव उर्फ मुलायम पुत्र अनिल यादव निवासी सेमराजपुर थाना हलधरपुर मऊ को तमंचा, कारतूस व 21 शीशी देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस की दबिश में उभांव थाने के सिपाही दिनेश चन्द्र कौशिक, परमेन्द्र राय व रामजनम गुप्ता भी थे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in