illegal-arms-factory-busted-accused-detained-for-five-days-in-jail
illegal-arms-factory-busted-accused-detained-for-five-days-in-jail

अवैध हथियार बनाने के कारखाने का भांडाफोड़, आरोपित को पांच दिनों की जेल हिरासत

कुलतली (दक्षिण 24 परगना), 21 फरवरी (हि.स.)। विधानसभा चुनाव 2021 की तैयारी जोरों पर है। इसी बीच रविवार को जिले में अवैध हथियार बनाने के कारखाने का भांडाफोड़ हुआ है। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसे अदालत ने पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार देर रात बकुलतला थाने की पुलिस एवं बारुईपुर जिला पुलिस की स्पेशल टीम संयुक्त रूप से ने जयनगर दो नंबर ब्लॉक के बकुलतला थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिरतट में तलाशी अभियान चलाया। देर रात अवैध हथियार बनाने के कारखाने का पता पाया। यह कारखाना खैरूल नामक व्यक्ति के घर में है। पुलिस ने मनिरतट इलाके से खैरूल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उसके घर से दस नये 1-शटर पाईपगन बरामद किया है। इसके अलावा बंदुक बनाने वाले कई सामान भी पुलिस ने बरामद किया है। रविवार को उसे बारुईपुर अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने पांच दिनों की पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया है।हिन्दुस्थान समाचार/गंगा/सुगंधी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in