ig-met-the-family-of-the-victim

दुष्कृत्य पीडि़ता के परिजनों से मिले आईजी

बैतूल, 20 जनवरी (हि.स.)। एक नाबालिग 13 वर्षीय किशोरी के साथ अधेड़ द्वारा किए गए दुष्कृर्म के बाद मौत के नींद सुलाने के कृत्य के मामले में घटना के दूसरे दिन बुधवार को होशंगाबाद रेंज के आईजी, एसपी के साथ सारनी पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान आईजी जेएस कुशवाह-एसपी सिमाला प्रसाद ने पीडि़तों के परिजनों से मुलाकात भी की और शासन की ओर से दी जाने वाली 2 लाख रुपए की राहत राशि भी दिलाई। पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने परिजनों को आश्वासन दिया कि पीडि़ता को जल्द न्याय दिलाया जाएगा। इस दौरान एसडीओपी अभयराम चौधरी,टीआई महेंद्र सिह चौहान भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि जांगड़ा में सोमवार की शाम 5 बजे खेत में मोटर बन्द करने गई नाबालिग लड़की से दुराचार की शिकायत मिलने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को घेराबंदी करके चार घण्टे में गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी सुनील वर्मा (38) को पकड़े जाने से दलित समाज संगठनों ने एसपी एवं सारनी पुलिस की तारीफ की है। परिजनों को दी 2 लाख की राहत राशि एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि पीडि़त नाबालिग बालिका के परिवार को 2 लाख रूपए की राहत राशि शासन से दिलाई गई है। बुधवार को पीडि़ता के पिता के खाते में 2 लाख रूपए की राशि ट्रांसफर कर दी गई है। यह राशि एससी-एसटी एक्ट के तहत मिलती है और आदिवासी विकास विभाग के द्वारा दी जाती है। इसके अलावा भी पीडि़ता के इलाज को लेकर नागपुर के डॉक्टर से भी बात हुई है। पीडि़ता की हालत में सुधार है। पीडि़ता की हालत में सुधार दुराचार एवं गंभीर मारपीट की वजह से घायल पीडि़त लड़की का इलाज नागपुर के हॉस्पिटल में चल रहा है। डाक्टरों ने पीडि़त की हालत में सुधार की बात कही है। हिन्दुस्थान समाचार/विवेक/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in