आयकर अधिकारी बनकर हुई लूट के मामले में आईजी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

ig-inspected-the-site-of-the-case-of-robbery-as-an-income-tax-officer
ig-inspected-the-site-of-the-case-of-robbery-as-an-income-tax-officer

फिरोजाबाद, 24 फरवरी (हि.स.)। थाना उत्तर क्षेत्र के टाट वाले मंदिर के पास रहने वाले प्रोपटी डीलर के यहां मंगलवार की रात आयकर अधिकारी बनकर हुए लूटकांड के मामले में बुधवार को आईजी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिये है। थाना उत्तर क्षेत्र के टाट वाले मंदिर के पास रहने वाले प्रोपटी डीलर गोरेलाल यादव के अनुसार उनके यहां मंगलवार की रात इनकम टैक्स अधिकारी बनकर आये कुछ लोग 40 हजार व एक रिवाल्वर लूट ले गये थे। घटना के जानकारी के बाद एसएसपी अजय कुमार सहित पुलिस की टीमो ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला था। इस मामले में पुलिस ने तहरीर लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। इधर बुधवार को आईजी ए सतीश गणेश फिरोजाबाद पहुंचे उन्होंने एसएसपी अजय कुमार के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही पीड़ित से घटना की जानकारी ली है। आईजी ए सतीश गणेश ने बताया कि कल रात को जो घटना हुई उस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। कई टीमें काम कर रही है। रात में एसएसपी फिरोजाबाद सहित सभी पुलिस अधिकारियों ने यहां मौका मुआयना किया कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। हम लोगों का प्रयास है इस घटना का शीघ्र अनावरण हम लोग करेंगे। पीडित परिवार से बात हुई है तो बताया है कि करीब 36 हजार रूपये व एक रिवाल्वर ले गये है न तो उन्होंने किसी के साथ किसी प्रकार की मारपीट की है न र्दुव्यवहार, यहां तक कि जो मोबाइल उन्होंने लिये वह भी वापस कर गये तो अपने आप में एक चैलेजिंग केस है। इस केस को हम लोग वर्कआउट करेंगे। इसके बाद वह एसपी सिटी कार्यालय पहुंच गये, जहां एसएसपी सहित पुलिस अधिकारियों से घटना को लेकर मंथन किया है। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in