if-there-was-no-camera-in-the-police-station-people-would-not-believe-the-suicide-incident
if-there-was-no-camera-in-the-police-station-people-would-not-believe-the-suicide-incident

थाना हाजत में कैमरा ना होता तो, आत्महत्या की घटना पर लोगों को विश्वास नहीं होता

-हत्या के आरोपी ने शातिर अंदाज में कर ली आत्महत्या, पुलिस के लिए खड़ी की मुसीबत -छपरा में थाना हाजत में फांसी लगाने की सीसीटीवी कैमरे से हुई पुष्टि -आक्रोशित ग्रामीणों ने हटाया सङक जाम, यातायात बहाल छपरा, 24 फरवरी (हि.स.)। थाना के हाजत में अगर सीसीटीवी कैमरा नहीं होता तो, इस घटना पर लोगों को विश्वास नहीं होता। हत्या के आरोपी ने शातिर अंदाज में आत्महत्या कर ली। यह घटना पुलिस के लिए मुसीबत बन गई है। जिले के अवतार नगर थाना के हाजत में हत्या के मामले में बंद एक युवक के द्वारा फांसी लगाए जाने की पुष्टि मंगलवार की देर रात को सीसीटीवी कैमरा के फुटेज से हो गयी, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया और यातायात बहाल कर लिया गया। स्थिति सामान्य हो चुकी है। सीसीटीवी कैमरा में स्पष्ट रूप से देखा गया है कि युवक के द्वारा कंबल के टुकड़े से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या की गई है। हत्या के मामले में हाजत में बंद शैलेश पांडेय काफी देर तक जब कोई हाजत के पास नहीं होता था तो, कंबल को फाड़कर कर टुकड़े-टुकड़े बनाते रहा और यूरिनल के बदबू निकलने के लिए दीवाल में बनाए गए ईंट की जाली के बीच में उसे फंसा कर सुसाइड कर लिया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में यह पूरा घटनाक्रम देखा गया, जिसमें स्थिति पूरी स्पष्ट हो गई और यह देखकर आक्रोशित ग्रामीण शांत हो गए । घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने थाना के समक्ष हंगामा व सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीण हत्या के आरोपी के द्वारा फांसी लगाए जाने की घटना पर संदेह व्यक्त कर रहे थे।इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने सबसे पहले थाना में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की। फिर उन्होंने स्थानीय प्रबुद्ध जनों को सीसीटीवी कैमरे का फुटेज दिखाया। जिसके बाद प्रबुद्ध जनों ने आक्रोशित ग्रामीणों को घटना की वास्तविकता से अवगत कराया। जिसके बाद मामला शांत हो गया। अवतार नगर थाना क्षेत्र के मौजमपुर गांव निवासी स्वर्गीय दामोदर पांडेय के पुत्र 35 वर्षीय शैलेश पांडेय को हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। शराबी प्रवृति के शैलेश पांडेय ने अपनी पुत्री की हत्या कर दी थी, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि शैलेश पांडेय अपने घर पर हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को दिन में करीब 3:00 बजे गिरफ्तार कर थाना लाई और हाजत में बंद कर दिया। इसी बीच शैलेश पांडेय ने बंदियों को और ओढने तथा बिछाने के लिए रखे गए कंबल को फाड़ कर फंदा बनाया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हाजत में बंदी के द्वारा फांसी लगाने के मामले में सीसीटीवी कैमरे के आधार पर स्थिति स्पष्ट हो गई, जिसके तत्काल बाद सङक जाम हटा लिया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम बुधवार को सदर अस्पताल में कराया और उसके परिजनों को सौंप दिया। एसपी संतोष कुमार ने बताया कि इस मामले में एसडीपीओ को जांच का आदेश दिया गया है। ओ डी ऑफिसर एवं संतरी ड्यूटी की लापरवाही पाए जाने पर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। तत्कालिक रूप से अवतार नगर के थानाध्यक्ष को हटा दिया गया है और जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी। फिलहाल इसकी जांच एसडीपीओ के द्वारा की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in