If the rod is not given for heating water, the middle-aged person is strangled

पानी गर्म करने के लिए रॉड नहीं दी तो अधेड़ का गला रेता

नई दिल्ली, 02 जनवरी (हि.स.)। महिपालपुर इलाके में एक जनवरी की सुबह एक युवक ने गर्म पानी की रॉड न देने पर अपने अधेड़ पड़ोसी का गला रेत दिया। आरोपित वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया और घायल को पड़ोसियों ने अस्पताल पहुंचाया और मामले की सूचना पुलिस को दी। वसंतकुंज नॉर्थ थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल 56 वर्षीय बहादुर खान के बयान पर हत्या का प्रयास की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल बहादुर खान महिपालपुर इलाके में अकेला किराए के मकान में रहता है। वह मूलत: ओरया उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और उसका परिवार गांव में ही रहता है। बहादुर खान दिल्ली एयरपोर्ट पर माल चढ़ाने और उतारने का काम करता है। पुलिस को दिए बयान में बहादुर खान बताया कि 1 जनवरी की सुबह वह अपने आफिस जाने की तैयारी कर रहा था और उसने गर्म पानी करने के लिए रॉड लगा रखी थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला अखिलेश उर्फ अमित पीड़ित के कमरे में आया और रॉड मांगने लगा। लेकिन पीड़ित ने कहा कि अभी पानी गर्म हो रहा है, थोड़ी देर में ले जाना। जिससे गुस्साया अखिलेश अपने कमरे में गया और वहां से चाकू लेकर आ गया। पीड़ित इससे पहले कुछ समझ पाता आरोपी ने उसे नीचे गिरा दिया और फिर उसका गला रेता दिया। आरोपी इससे पहले और वार करता मौके पर मौजूद अन्य पड़ोसी वहां आ गए और उन्होंने उसे रोका और घायल के पास से हटाया। बाद में आरोपी वहां से फरार हो गया और पड़ोसियों ने घायल को अस्पताल पहुंचा कर मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in