identification-of-the-dead-body-found-on-the-railway-line-killing-the-young-man-and-throwing-the-dead-body
identification-of-the-dead-body-found-on-the-railway-line-killing-the-young-man-and-throwing-the-dead-body

रेलवे लाइन पर मिले शव की शिनाख्त, युवक की हत्या कर शव फेंका

वाराणसी,02 अप्रैल (हि.स.)। सारनाथ थाना क्षेत्र के चंद्रा चौराहा और पंचक्रोशी रेलवे क्रॉसिंग के बीच रेलवे ट्रैक पर मिले शव की पहचान अभिषेक मिश्रा उर्फ मनीष (24) के रूप में हुई। मनीष के कनपटी पर गोली मारने के बाद हत्यारों ने मामले को दूसरा रूप देने के लिए शव को पटरी पर फेंक दिया था। शुक्रवार को मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रूपनपुर (नटुई) के दो सगे भाइयों को हिरासत में ले लिया। दोनों आरोपित सिपाही के पुत्र हैं। पंचक्रोशी रेलवे क्रॉसिंग के समीप रेलवे लाइन पर गुरुवार को एक युवक का रक्त रंजित शव मिला था। उधर से गुजर रहे ट्रेन चालक की सूचना पर मौके पर पहुंची सारनाथ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। देर शाम शव की शिनाख्त हुई। मृत युवक के पिता विनोद कुमार मिश्र ने पंकज कुमार सिंह और सौरभ सिंह के खिलाफ तहरीर दिया। विनोद का आरोप था कि 31 मार्च को आखिरी बार मनीष, पंकज और सौरभ के साथ ही देखा गया था। इसके बाद से उसका पता नहीं नहीं चल पाया। विनोद का कहना था कि मनीष का पंकज से पहले झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश में पंकज ने अपने साथियों के साथ मिलकर मनीष के सिर में गोली मार कर शव पटरी पर फेंक दिया था। इस संबंध में सारनाथ पुलिस का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत की वजह पता चल पायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in