खुद को आईबी का अधिकारी बताकर आईबी के अधिकारी को लगाया चूना

खुद को आईबी का अधिकारी बताकर आईबी के अधिकारी को लगाया चूना

नई दिल्ली, 06 जुलाई (हि.स.)। खुद को आईबी का अधिकारी बताकर बुराड़ी इलाके में एक शातिर ठग ने आईबी के अधिकारी को ठग लिया। आरोपी ने पत्नी की बीमारी की बात कर जूनियर अधिकारी से रुपयों की मांग की तो पीड़ित ने आरोपी के पेटीएम खाते में 58 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। कुछ दिनों बाद पीड़ित को ठगी का पता चला तो मामले की शिकायत पुलिस से की गई। छानबीन के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी गांव देवासरस, मथुरा निवासी रवि कुमार को दबोच लिया। उसके पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल व सिम कार्ड बरामद हो गया। पुलिस की मानें तो आरोपी 50 से अधिक ठगी की वारदातों में शामिल रह चुका है। दिल्ली के फर्श बाजार थाने में रवि के खिलाफ ठगी की एक शिकायत भी दर्ज है। पुलिस को रवि के दूसरे साथी की तलाश है। उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्वाज ने बताया कि बुराड़ी इलाके में रहने वाले आईबी के अधिकारी राज के फेसबुक मैसेंजर पर 30 अप्रैल को उसके सीनियर अधिकारी ने मैसेज की 60 हजार रुपये की मांग की थी। आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब है, उसे अर्जेंट में पेटीएम से रुपये चाहिए। राज ने तुरंत मदद करते हुए अपने सीनियर द्वारा बताए गए पेटीएम नंबर में 58 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इस बीच बाद में राज को उसे सीनियर मिले उसने उनकी पत्नी की तबीयत पूछी। सीनियर ने बताया कि उसकी पत्नी की तबीयत तो एकदम ठीक है और उसने कोई रुपये उससे नहीं लिये है। राज को सारा माजरा समझ आ गया। उसने 25 मई को मामले की शिकायत बुराड़ी थाने में की। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पीड़ित ने जिस नंबर पर रुपये ट्रांसफर करवाए थे, उस नंबर की पड़ताल करने पर उसकी फर्जी आईडी का पता चला। पुलिस टेक्निकल सर्विलांस की जांच करती हुई आरोपी के गांव देवासरस, मथुरा, यूपी पहुंच गई। वहां आरोपी रवि कुमार को दबोच लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पेशे से मोबाइल मैकेनिक है। उसके पूरे गांव में लड़के पेटीएम और ओएलएक्स के जरिये लोगों को ठगते हैं। कुछ समय पूर्व उसकी मुलाकात कन्हैया नामक युवक से हुई थी। उससे ठगी सीखकर आरोपी वारदात को अंजाम देने लगा। राज से ठगे गए रुपयों को उसने अपने दोस्त खालिद के पेटीएम अकाउंट के जरिये मंगाए थे। खालिद ने दस फीसदी अपना कमिशन रखने के बाद बाकी के रुपये उसे दे दिए थे। अब पुलिस को खालिद की भी तलाश है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in