hydrogen-paraoxide-chemical-found-on-milk-dairy-case-registered

दूध डेयरी पर मिला हाइड्रोजन पैराआक्साइड कैमिकल, केस दर्ज

राजगढ़, 06 फरवरी(हि.स.)। जिले के जीरापुर थाना क्षेत्र में छापीहेड़ा रोड़ स्थित गायत्री दूध डेयरी पर खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की, जहां 10 लीटर की क्षमता वाली प्लास्टिक की केन में हाइड्रोजन पैराआक्साइड कैमिकल मिला, जो मानव जीवन के लिए दुष्प्रभावी है। पुलिस ने डेयरी संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। पुलिस के अनुसार बीती शाम छापीहेड़ा रोड़ स्थित गायत्री दूध डेयरी पर मिलावट की शिकायत मिलने पर खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की, जहां प्लास्टिक की केन में रखा हाइड्रोजन पैराआक्साइड कैमिकल मिला, जो मानव जीवन के लिए दुष्प्रभावी है। पुलिस ने डेयरी संचालक पवन पुत्र मनोहरदास बैरागी निवासी माचलपुर के खिलाफ धारा 269, 272, 273 के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in