सहरसा,02 अप्रैल (हि.स.)।जिले के बनमा ईटहरी प्रखंड के खुरेशान गांव में शुक्रवार दोपहर बाद आग लगने से सैकड़ों घर जलकर स्वाहा हो गया। इस अग्निकांड में लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति को नुकशान हुआ है। पछिया हवा के तेज होने के कारण आग एक के बाद एक घर में लगती चली गई। जिस कारण घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। जिस वक्त आग लगी उस वक्त लोग अपने घर में चैन की नींद सो रहे थे। अचानक आग देख लोग अवाक रह गए। पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई।लोग इधर-उधर भाग जान बचायी।आग लगने से लोग अपने गाय,भैंस, बकरी समेत बक्सा,पेटी,ट्रंक,कपड़ा कोठी में रखा अनाज को निकाल बचाने में लगे रहे।आग को देख ग्रामीणों ने तत्काल विद्युत आपूर्ति कटवाया। अभी तक आग लगने का कारणों का पता नही चल पाया है।ग्रामीणों द्वारा आग लगते ही अग्निशामक को सूचना दिए जाने पर एक घंटे बाद अग्निशामक दल दो छोटी बड़ी गाड़ी लेकर जब तक पहुंची, तब तक सैकड़ों घर जलकर स्वाहा हो चुके थे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय