human-skeleton-found-in-saran-police-engaged-in-investigation-patna-sent-for-post-mortem
human-skeleton-found-in-saran-police-engaged-in-investigation-patna-sent-for-post-mortem

सारण में मिला मानव कंकाल, जांच में जुटी पुलिस, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया पटना

छपरा, 20 फरवरी (हि.स.)। जिले के मढौरा थाना क्षेत्र के लेरूआ रेलवे क्रॉसिंग के पास चंवर से एक मानव कंकाल शनिवार को बरामद किया गया। वह किसी महिला की होने की बतायी गयी है। उसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस का कहना है कि दूसरे जगह से हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए अपराधियों के द्वारा लाकर फेंका गया होगा। मढौरा थाने की पुलिस पोस्टमार्टम कराने के लिए मानव कंकाल लेकर सदर अस्पताल पहुंची, जिसे सदर अस्पताल से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा राम एकबाल प्रसाद ने बताया कि शव पूरी तरह सड़ गल गया था, जिससे यहां पोस्टमार्टम करना संभव नहीं था। केवल कंकाल बचा हुआ था, जिसे मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा पर रेफर किया गया है। पुलिस का कहना है कि बरामद मानव कंकाल किसी महिला की है, जिसकी उम्र 25 वर्ष होने का अनुमान है। उसे लेरूआ रेलवे क्रॉसिंग से 100 मीटर पूरब भगवान राय के खेत से बरामद किया गया। शव को जानवरों के द्वारा नोंच नोंच कर क्षत-विक्षत कर दिया गया था। उसके शरीर से कत्थई रंग का काला लैगीज, उजला, ब्लू, काला, लाल, हरा रंग के बूटीदार सूट पाया गया। गर्दन में काला और गुलाबी रंग का दुपट्टा लपेटे हुए थी, जिससे उसके महिला होने का अनुमान है। महिला के मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। आशंका है कि हत्या करने के बाद अपराधियों के द्वारा साक्ष्य छुपाने के लिए शव को लाकर चंवर में फेंक दिया गया था। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हत्या के कारणों और हत्यारों का पता लगा रही है। मृतका की पहचान नहीं होने के कारण यह मामला पूरी तरह रहस्यमय बना हुआ है। इसको लेकर विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस वाहन जांच पड़ताल कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/गुड्डू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in