huge-quantity-of-capsules-recovered-from-courier-service
huge-quantity-of-capsules-recovered-from-courier-service

कोरियर सर्विस से भारी मात्रा कैप्सूल बरामद

नगांव (असम), 22 जुलाई (हि.स.)। राज्य में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ राज्य के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा के निर्देश के बाद पुलिस लगातार काम कर रही है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से भारी मात्रा में ड्रग्स समेत तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए ड्रग्स तस्कर अब कोरियर सर्विस का व्यवहार करने लगे हैं। नगांव जिला के पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि ड्रग्स तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। कोरियर के जरिए ड्रग्स की तस्करी किए जाने की कोशिश का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है । नगांव शहर के देशोवालीपट्टी स्थित एटीसी कोरियर सर्विस में अभियान चलाकर दो लाख, 55 हजार, 520 नशीला कैप्सूल बरामद किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपए आंकी गई है। अन्य राज्य से कोरियर के जरिए प्रतिबंधित कैप्सूल को नगांव तक लाया गया था। कोरियर किसके नाम से आया था और किसने नशीला कैप्सूल कोरियर के जरिए भेजा था, इस मामले की पुलिस फिलहाल जांच की खातिर इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in