hpcl39s-area-manager-arrested-taking-bribe-of-one-lakh-rupees
hpcl39s-area-manager-arrested-taking-bribe-of-one-lakh-rupees

एचपीसीएल का एरिया मैनेजर एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

जयपुर, 20 जून(हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड कंपनी (एचपीसीएल) के एरिया मैनेजर को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। यह रिश्वत की रकम दलाल के मार्फत मांगी गई थी। ऐसे में एसीबी की टीम ने दलाल को भी रंगे हाथ गिरफ्तार कर एक लाख रुपये बरामद कर लिए है। अजमेर एसीबी पुलिस अधीक्षक समीर कुमार सिंह ने बताया कि एसीबी की गिरफ्त में आया राजेश सिंह कोटा में एचपीसीएल में एरिया मैनेजर है। जबकि गिरफ्तार हुए दलाल किशन विजय है। परिवादी द्वारा एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसे पेट्रोल पंप दिलवाने की एवज में एरिया मैनेजर राजेश सिंह दो लाख रुपये मांग रहा है। यह रिश्वत की राशि दलाल किशन विजय के मार्फत राजेश सिंह तक पहुंचाई जानी थी। ऐसे में शिकायत के सत्यापन किया गया यह रिश्वत की डील जयपुर में होनी थी। ऐसे में शिकायतकर्ता ने दलाल को जयपुर में एक लाख रुपये की रकम सौंपी। तभी एसीबी टीम ने दलाल किशन विजय और एरिया मैनेजर राजेश सिंह को गिरफ्तार किया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in