how-the-chain-of-corona-infection-will-break-dozens-of-customers-are-found-in-clothes-shop-while-frying-somewhere
how-the-chain-of-corona-infection-will-break-dozens-of-customers-are-found-in-clothes-shop-while-frying-somewhere

कैसे टूटेगी कोरोना संक्रमण की चेन:कहीं कचौरियां तल रहीं तो कहीं पर कपड़ों की दुकान में मिले दर्जन ग्राहक

जयपुर,06 मई(हि.स.)। राजस्थान पुलिस की ओर से नियम तोड़ने वालों को क्वारेंटीन सेंटर्स तक भेजना शुरु कर दिया गया है लेकिन उसके बाद भी महामारी के नियमों का उल्लघंन जयपुर में जारी है। पुलिस, निगम और अन्य एजेंसियां नियम तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार सख्ती कर रही हैं। लेकिन फिर भी लोग गुपचुप संक्रमण को न्यौता दे रहे है। पिछले चौबीस घंटों में जयपुर शहर में पुलिस ने सैंकड़ों कार्रवाई की है। कहीं कचौरियां बन रहीं तो कहीं कपड़े की दुकान में दर्जन से ज्यादा ग्राहक जानकारी के अनुसार मालपुरा थाना इलाके में स्थित सांगानेर के मैन बाजार में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राधिका वस्त्र भंडार को सीज किया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को दुकान का शटर तो लाॅक मिला लेकिन पीछे के दरवाजे से दुकान खुली थी। अंदर जाकर देखा तो करीब चौदह ग्राहक और दुकान का स्टाफ वहां मौजूद था। पुलिस ने जैसे ही शटर खोला ग्राहक भाग गए, बाद में दुकान मालिक के खिलाफ एक्शन लिया गया। उधर प्रताप नगर में दोपहर बाद तक भी एक ढाबा संचालक ने ढाबा खुला रखा और गुपचुप लोगों को भोजन परोसा। बाद में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं सिंधी कैंप थाने के नजदीक ही फास्ट फूड स्टाॅल पर स्टाॅल संचालक कचौरियां तल रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ एक्शन लिया और मुकदमा दर्ज किया। सिंधी कैंप पर पुलिस लगातार निजी ट्रैवल्स एजेंसी संचालकों के खिलाफ भी एक्शन ले रही है। सोडाला, श्याम नगर रामनगर, वैशाली नगर, नंदपुरी सहित अन्य इलाकों में भी गुपचुप में दुकाने खोली जा रही है जिसकी भनक तक पुलिस को नहीं लग रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in