horrific-road-accident-in-karnataka-8-killed-25-injured-lead-1
horrific-road-accident-in-karnataka-8-killed-25-injured-lead-1

कर्नाटक में भयानक सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत, 25 घायल (लीड-1)

हुबली (कर्नाटक), 24 मई (आईएएनएस)। कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ जिले में मंगलवार को एक ट्रक और बस की आमने-सामने की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसा पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर तरिहाल के निकट हुबली के बाहरी इलाके में रात 12.45 बजे हुआ। बस में सवार आठ लोगों में से छह की मौके पर ही मौत हो गई और दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि हुबली के केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कई घायलों की हालत नाजुक है। मृतकों की पहचान बाबासा चौगले (59), नागराज आचार (56), अताउल्ला खान (40), मस्तान, मोहम्मद दयान बेग (17), अक्षय डावर (28), आकिफ (40) और आफाक (41) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि ज्यादातर पीड़ित महाराष्ट्र के कोल्हापुर से बेंगलुरु जा रहे थे। हुबली-धारवाड़ आयुक्त लाभू राम ने घटनास्थल का दौरा किया है। पुलिस के अनुसार, बस कर्नाटक में कांग्रेस के एक नेता के स्वामित्व वाली नेशनल ट्रैवल्स की थी। प्रारंभिक जांच में कहा गया है कि हादसा ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के दौरान बस चालक की कथित लापरवाही के कारण हुआ। हुबली किम्स के निदेशक डॉ. रामलिंगप्पा ने कहा कि घायलों में 5-6 लोगों की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि मामूली रूप से घायल हुए लोग महाराष्ट्र लौट रहे थे। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने दुख व्यक्त करते हुए सत्तारूढ़ भाजपा से दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा, कोल्हापुर से हुबली तक सड़क पर बार-बार दुर्घटनाएं हो रही हैं। सड़क मौतों का राजमार्ग बन गई है। वहीं, हुबली नॉर्थ ट्रैफिक पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। --आईएएनएस एसकेके/एमएसए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in