honey-trap-blackmailing-goldsmiths-with-pornographic-photographs-half-a-million

हनी ट्रेप : सुनार को अश्‍लील फोटोग्राफ्स से ब्लैकमेल, पांच लाख ऐंठे

जोधपुर, 08 फरवरी (हि.स.)। शहर के महामंदिर इलाके में रहने वाले एक स्वर्ण व्यवासायी को हनी ट्रेप का शिकार बनाकर दो महिलाओं और दो बदमाशों ने डेढ़ साल में पांच लाख के करीबन रुपये ऐंठ लिए है। इतना ही नहीं दो दिन पहले उसे कायलाना बुलाकर बाइक लूटने के साथ सोने की अंगूठी छीनी और 50 हजार रुपयों की और मांग कर डाली। फिर अगले दिन यानी 6 फरवरी को उसके घर मेें आकर मारपीट का वीडियो और वायरल करने की धमकी के साथ रुपयों की मांग की। इस घटना के बाद पारिवारिक सदस्य भी सदमें में आ गए। आखिरकार पीडि़त सुनार रविवार को महामंदिर थाने पहुंचा और केस दर्ज करवाया। दोनों महिलाएं विधवा है और कोई बड़ी गैंग सक्रिय बनी हो सकती है। इस प्रकरण के बाद कोई और मामले सामने आ सकते है। महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि घटना को लेकर 47 साल के एक सुनार की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि करीबन 17-18 महिने पहले तरूण प्रजापत नाम के शख्स ने सोने चांदी के जेवरात खरीदने के लिए उसे एक स्थान पर बुलाया था। जहां पर पहले से ही एक महिला नेहा मौजूद थी। वह महिला सुनार के गले लिपट गई बाद में उसके फोटोग्राफ्स खींच लिए गए। इसके दो तीन बाद ही उसे फोटोग्राफ्स भेज कर समाज में बदनाम करने की धमकी देकर रुपयों की मांग करने लगे। इसमें बाद में ललिता नाम की एक और महिला और उसका साथी प्रेमसिंह भी शामिल हो गए। ये लोग लगातार पिछले डेढ़ साल से कभी सोने चांदी के आभूषण तो कभी नगदी ले जाते रहे है। हाल में 5 फरवरी को उसे कायलाना बुलाया गया। सुनार ने पुलिस को बताया कि इन लोगों ने कायलाना आने पर उससे मारपीट की और बाइक के साथ हाथ में पहनी सोने की अंगूठी लूट ली। इन लोगों ने उससे 50 हजार रुपये मांगे। 6 फरवरी को ये सभी लोग उसके घर में आ गए। फिर मारपीट करने का भी वीडियो बनाया और सार्वजनिक करने की धमकी देकर 50 हजार रुपये मांगे। जाते वक्त बाइक को लूट कर ले गए। थानाधिकारी सिहाग ने बताया कि नेहा और ललिता नाम की महिलाएं विधवा है। नेहा मूल रूप से इलाहाबाद की रहने वाली बताई जाती है। जबकि ललिता के साथ रहने वाला प्रेमसिंह जैसलमेर का है। आरोप है कि करीबन पांच लाख के करीबन रुपये सुनार से ऐंठ लिए गए है, इसके साथ ही कई ज्वैलरी आइटम भी लिए गए है। पीडि़त सुनार की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया गया है। अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in