home-burns-due-to-fire-from-fire-of-stove-household-ashes-of-lakhs
home-burns-due-to-fire-from-fire-of-stove-household-ashes-of-lakhs

चूल्हे की चिंगारी से लगी आग से घर स्वाहा, लाखों की गृहस्थी राख

- 14 मई को बेटी की आनी थी बारात, दहेज का सारा सामान जलकर हुआ राख - पीड़ित परिवार भूखे प्यासे पड़ा देख रहा सरकारी सहायता की राह फतेहपुर, 20 अप्रैल (हि.स.)। जिले में मंगलवार को खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से एक घर में आग लग गई। आग से शादी का लाखों का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बाद भी आग बुझाने के लिए दमकल मौके पर नहीं पहुँची और आग ने उग्र रूप धारण कर घर को जलाकर गया है। जानकारी के अनुसार, खखरेरू थाना क्षेत्र के कोट गांव निवासी अग्निपीड़ित सुंदर लाल मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। आगामी 14 मई को उसके बेटी पूजा की शादी होनी थी। बेटी को दहेज में देने के लिए लाखों रुपये का सामान खरीदकर घर मे रखा था। पीड़ित ने बताया कि वह सुबह लगभग दस बजे खेत पर गेहूं की कटाई करने चला गया था। घर में मेरी बेटी पूजा चूल्हे पर खाना बना रही थी। इसी बीच अचानक चूल्हे से निकली चिंगारी से घर में छप्पर में आग लग गई। उसने घर से निकलकर शोर मचाया। किंतु आसपास के लोग भी खेतों पर गेहूं काटने गए थे। जिससे आग ने उग्र रूप धारण कर लिया और घर का सारा सामान जल कर राख हो गया। बेटी की 14 मई को शादी है लेकिन अब तो बेटी के हाथ पीले कर पाना मुश्किल लग रहा है। ग्रामीणों ने जल रहे घर को देखकर दमकल को सूचना दी। लेकिन दमकल कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे। इसी बीच घर स्वाहा हो चुका था। इस अग्निकांड में घर में रखा दहेज का सामान व घरेलू सामान, कपड़े, बिस्तर, चारपाई, बर्तन और गेहूं धान समेत लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in