historyheater-arrested-conspiracy-for-acid-attack-was-hatched
historyheater-arrested-conspiracy-for-acid-attack-was-hatched

हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, रची थी एसिड अटैक की साजिश

फिरोजाबाद, 23 मार्च (हि.स.)। थाना टूण्डला पुलिस ने सोमवार की रात हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार कर मंगलवार को एसिड अटैक की ससनीखेज घटना का खुलासा किया है। गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर ने अपने ऊपर दर्ज छेडछाड व पास्को एक्ट के मुकदमे में फैसला कराने के लिये यह साजिश रची थी। थाना प्रभारी टूण्डला केशव दत्त शर्मा ने बताया कि 17 मार्च को राजा का ताल निवासी अनीता देवी पत्नी श्रीनाथ उर्फ टुण्डा उर्फ दिनेश ने गांव के ही सुखवीर, अंकित, प्रहलाद व विमलेश के विरूद्ध एसिड अटैक का मुकदमा पंजीकृत कराया था। एसएसपी अजय कुमार ने इस एसिड अटैक की घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना का सही खुलासा करने के निर्देश दिये थे। उन्होंने बताया कि साक्ष्य के आधार पर अभियुक्तगणों की नामजदगी गलत पायी गयी। जांच में यह बात सामने आयी कि अनीता देवी के पति श्रीनाथ उर्फ टुण्डा उर्फ दिनेश ने अपने विरूद्ध पंजीकृत छेड़छाड़ व पास्को एक्ट के मुकदमें में फैसले का दबाव बनाने की नीयत से अपनी पत्नी अनीता व अपने भाई सुकेश के साथ षडयन्त्र रचकर 16 मार्च को अपने भाई सुकेश के ऊपर तेजाब डालकर घटना को कारित कराया था। थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार की रात्रि में अभियुक्त श्रीनाथ उर्फ टुण्डा उर्फ दिनेश पुत्र रामवीर को नबाव चौराहे से पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तेजाब की बोतल व तेजाब से जली पहनी हुई शर्ट बरामद कर उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुये उसे जेल भेजा गया है।गिरफ्तार अभियुक्त श्रीनाथ उर्फ टुण्डा उर्फ दिनेश कुमार का आपराधिक इतिहास है। वह हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उन्होंने बताया कि इस घटना के शेष अभियुक्त श्रीनाथ उर्फ टुण्डा उर्फ दिनेश की पत्नी अनीता देवी व भाई सुकेश फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in