hindu-organizations-surrounded-kotwali-to-free-bajrang-dal-workers-caught-in-illegal-recovery
hindu-organizations-surrounded-kotwali-to-free-bajrang-dal-workers-caught-in-illegal-recovery

अवैध वसूली में पकड़े गए बजरंग दल कार्यकर्ताओं को छुड़ाने के लिए हिंदू संगठनों ने कोतवाली घेरी

बांदा, 14 जून (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार की देर शाम को कोतवाली का घेराव किया। आरोप है कि केन नदी की बालू को बेचकर अपनी आजीविका चलाने वाले ई-रिक्शा चालकों से बजरंग दल के कार्यकर्ता वसूली कर रहे हैं। पुलिस ने जब इन्हें पकड़ा तो हिन्दू संगठनों ने कोतवाली का घेराव किया है। मामले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस पर दबाव डाला जा रहा है। कोरोना काल में मजदूरी न मिलने पर भारी संख्या में लोग ई-रिक्शा के जरिये भूरागढ़ के पास केन नदी से बालू निकाल कर बेच रहे है। उससे मिलने वाले पैसों से वह लोग अपने परिवार की जीविका चला रहे हैं। आरोप है कि इन रिक्शा चालकों से आज 24 से अधिक युवकों ने भूरागढ़ पुल पर ही अवैध वसूली शुरू कर दी। यह लोग प्रति चक्कर हर रिक्शे वालों से 100 रुपये वसूल कर रहे थे। दोपहर तक करीब एक सैकड़ा रिक्शा चालकों से यह लोग अवैध वसूली कर चुके थे। इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर कुछ युवक भाग गए। इनमें कुछ ने बताया कि वह बजरंग दल से जुड़े हैं और उन्हें दो लाख रुपये हर महीने पश्चिम बंगाल भेजने को कहा गया है। चूकिं रिक्शे वाले नम्बर दो कि बालू बेच रहे हैं इसलिए हम इनसे वसूली कर रहे हैं। यह वसूली करने के लिए उन्हें ऊपर से आदेश आया हुआ है। पुलिस के सामने वहां मौजूद रिक्शा चालक विनोद, मोहन, रत्नेश आदि ने बताया कि उनसे 100 रुपये प्रति चक्कर मांगा गया और हमने दो-दो चक्कर के रुपये भी दिए हैं। इसी तरह पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष केशव पाल ने बताया कि वह जब भूरागढ़ के पास से गुजर रहे थे तब यहां दर्जनों युवक रिक्शा चालकों से अवैध वसूली कर रहे थे और अपने आप को बजरंग दल का कार्यकर्ता बता रहे थे। इस बीच खबर है कि पुलिस अधिकारियों और हिंदू संगठन के पदाधिकारियों के बीच कोतवाली में ही वार्ता चल रही है, लेकिन अभी तक इसी तरह का निर्णय नहीं हो सका है। विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष ने दी सफाई इस बारे में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में हर जिले से डेढ़ लाख रुपये राहत सामग्री के लिए भेजने को कहा गया है। बजरंग दल की नगर इकाई को डेढ़ लाख का टारगेट दिया गया है, जिसके लिए कार्यकर्ता चंदा को वसूल रहे थे। कार्यकर्ता घर-घर से चंदा वसूल कर रहे हैं और रिक्शा चालकों से भी उन्होंने चंदा मांगा है। किन्ही शरारती तत्वों ने अवैध वसूली का मामला बताकर बवंडर मचा दिया है। उन्होंने रिक्शा चालकों से अवैध वसूली को सिरे से खारिज किया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in