himanshu-kidnapping-and-murder-high-usage-of-mobile-makes-kishan-a-psycho-killer
himanshu-kidnapping-and-murder-high-usage-of-mobile-makes-kishan-a-psycho-killer

हिमांशु अपहरण एवं हत्याकांड: मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल ने किशन का बनाया साइको किलर

जोधपुर, 19 मार्च (हि.स.)। शहर के अंदरूनी क्षेत्र जटियों का बास कुम्हारियां कुआं में मासूम हिमांशु की हत्या का आरोपित पुलिस अभिरक्षा में है। शनिवार को फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त व मोबाइल को जब्त किया है। शुक्रवार को उसे मौका तस्दीक के लिए पुलिस अपने साथ लेकर गई। साक्ष्य जुटाएं गए। इधर इस घटना को लेकर आरोपित के मां पिता को अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि उनका बेटा ऐसा कर सकता है। जानकारी में पता लगा कि वह रात रात तक मोबाइल पर रहता था। पुलिस इसे साइको भी बता रही है। यानी कहा जा सकता है कि मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल ने उसे साइको किलर बनाया है। हिमांशु अपहरण एवं हत्याकांड से जुड़े मामले में पुलिस ने हालांकि हत्यारे को 12 घंटों के भीतर पकड़ लिया है, मगर अब भी लोगों के गले यह बात नहीं उतर रही कि हत्या का आरोपित किशनगोपाल सोनी रुपयों के लिए उसकी हत्या कर सकता है। आमजन अन्य कयास भी लगा रहे है। मगर पुलिस ने फिलहाल ऑनलाइन जुआं की लत और रूपयों का हारने का कारण हत्या की वजह बताई है। हत्या में कोई और भी लिप्त हो सकता है, पुलिस इसका भी पता लगाने का प्रयास कर रही है। 18 घंटे में शव फूला, कट्टे की रस्सी खुली और आई दुर्गंध: हत्या का आरोपि किशनगोपाल सोनी ने सोमवार को मासूम हिमांशु का अपहरण कहे या उसे अपने घर लेकर गया। फिर आधे घंटे में हिमांशु जाने की जिद् करने लगा तो थप्पड़ मारे थे। फिर नहीं मानने पर गला दबाया। फिर गमछे से गला घोंट डाला। फिर उसी दिन यानी दोपहर बाद ही वह पांच बजे से पहले शव को ठिकाने लगाने के लिए निकल पड़ा। शव को आटे के कट्टे में डाला और रस्सी से आटे के कट्टे को बांध दिया। फिर पोलो ग्राउण्ड के सामने सूखे नाले में जहां पर अमूमन डंपिंग स्टेशन मानकर कचरा डालते है वहां पर फेेंक आया। इसी एरिया में पुलिस महानिरीक्षक का बंगला भी बताया जाता है। संतरी वक्त 24 घंटे ड्यूटी पर रहते है। वो भी अंजान था कि वहां पर डंपिंग स्टेशन सूखे नाले में लोग कचरा डालते है वहां कोई ऐसा शव भी फेंंक कर जा सकता है। शव सोमवार की अपरान्ह के बाद से पड़ा रहा। मंगलवार तक यानी करीबन 18 घंटे बाद पुलिस को इसकी सूचना मिली थी। तब तक शव फू ल गया और आटे के कट्टे की रस्सी खुल गई। शव सडांध मारने लगा तब मजदूर को इसका पता लग पाया। बता दें कि शहर के अंदरूनी क्षेत्र कुम्हारियों का कुआं जटिया का बास में रहने वाले 7 साल के हिमांशु उर्फ लाडू पुत्र बंशीलाल की पड़ौसी युवक ने अपहरण कर गला घोंट कर हत्या कर दी थी। परिजन ने गुमशुदगी एवं अपरहण के संबंध में खांडाफलसा थाने में रिपोर्ट भी दी थी। पुलिस बच्चे की तलाश में लगी थी कि बाद में उसका शव ही मिल पाया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in