high-speed-car-rammed-into-the-slums-of-vehicles-on-the-roadside-three-months-dead-in-an-accident-four-injured
high-speed-car-rammed-into-the-slums-of-vehicles-on-the-roadside-three-months-dead-in-an-accident-four-injured

तेज रफ़्तार कार रोड किनारे गाड़िया लुहारों की झुग्गी-झोंपड़ी में घुसी, हादसे में तीन माह की मासूम की मौत, चार घायल

जयपुर,19 मई(हि.स.)। खोह-नागोरियान इलाके में एक चालक ने तेज रफ़्तार में लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कार रोड किनारे गाड़िया लुहारों की झुग्गी-झोंपड़ी में घुसा दी। हादसे में तीन माह की मासूम की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चालक कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार जब्त कर चालक की तलाश शुरू की है। जांच-अधिकारी एएसआई तोताराम ने बताया कि घटना 17 मई की दोपहर करीब दो बजे की लुनियावास बस स्टैंड से आगे डायमंड पैराडाइज के पास की है, जहां सड़क किनारे गाड़िया लुहारों ने झुग्गी-झोंपड़िया बनाई हुई है। यहां पर यह लोग परिवार सहित रहते है। कानोता की तरफ से गोनेर जा रही एक तेज रफ़्तार स्विफ्ट कार मुकेश की झुग्गी में घुस गई। मुकेश उस समय ग्राहक श्रवण को सामान दे रहा था। हादसे में मुकेश, श्रवण, बिछी, ममता और तीन माह की दिव्या बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने घायलों को सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दिव्या ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं बुधवार को मुकेश, बिछी और ममता को अस्पताल से छुट्टी मिल गई, जबकि श्रवण का आगरा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in