high-speed-bus-overturns-near-talkatora-stadium-no-one-injured
high-speed-bus-overturns-near-talkatora-stadium-no-one-injured

तालकटोरा स्टेडियम के पास तेज रफ्तार बस पलटी, कोई घायल नहीं

नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स)। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम गोल चक्कर के पास मंगलवार देर रात एक टूरिस्ट वॉल्वो बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के समय बस में कोई सवारी नहीं थी। इसके चलते घटना में कोई घायल नहीं हुआ। बस के मालिक अमरजीत सिंह का आरोप है कि उनकी बस चोरी हुई थी और फरार होने के दौरान चोरों से यह हादसा हुआ है। फिलहाल नॉर्थ एवेन्यू पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, बीती रात करीब 11.08 बजे तालकटोरा स्टेडियम के समीप एक बस पलटने की कॉल पुलिस को मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को बस के पास चालक नहीं मिला। बस के अंदर कोई घायल व्यक्ति भी मौजूद नहीं था। पुलिस ने बस के मालिक से संपर्क किया। उसने बताया कि उनकी बस को चोरी कर कोई ले भागा है। उन्होंने आशंका जताई है कि तेज रफ्तार से फरार होने के दौरान चोर से ही यह बस पलटी है। पुलिस उनके बयान को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। हादसे के बाद क्रेन की मदद से पुलिस ने इस बस को मौके से हटाया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस खंगाल रही है ताकि घटना से संबंधित सुराग मिल सके। पुलिस का कहना है कि वह बस चालक का बयान भी जल्द दर्ज करेंगे जिससे महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in