heroin-caught-from-two-tourists-who-came-to-visit-shimla-arrested
heroin-caught-from-two-tourists-who-came-to-visit-shimla-arrested

शिमला घूमने आए दो पर्यटकों से पकड़ी हेरोइन, गिरफ्तार

शिमला, 28 जून (हि.स.)। हिमाचल की राजधानी शिमला में नशे की खेप के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। इस बार स्थानीय पुलिस ने शिमला घूमने आए दो पर्यटकों से मादक पदार्थ हेरोइन बरामद की है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले के अनुसार रविवार देर शाम ढली पुलिस की एसआईयू टीम ने शक के आधार पर ढली चौक पर पर्यटकों की एक कार को जांच के लिए रुकवाया। कार में बैठे दो युवक पुलिस कर्मियों को अपने सामने देखकर घबरा गए। युवकों के बदले हुए हाव-भाव देखकर पुलिस ने शक के आधार पर कार की चैकिंग करना शुरू की और कार के डैशबोर्ड से 44.94 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान गौरव (27) और विकी (28) निवासी कुरुक्षेत्र हरियाणा के रूप में हुई है। एसपी शिमला मोहित चावला ने सोमवार को बताया की आरोपियों के विरुद्ध एन.डी. एंड पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि कोरोना की बंदिशें हटने के बाद शिमला में बड़ी संख्या में सैलानी उमड़ रहे हैं। खासकर वीकेंड पर सैलानियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। पुलिस के मुताबिक पिछले दो दिनों (शनिवार-रविवार) में लगभग 13 हज़ार वाहनों ने कालका-शिमला हाइवे से शिमला में प्रवेश किया है। सैलानियों की आमद बढ़ने से शहर की मुख्य सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं। शिमला से सटे पर्यटन स्थलों कुफरी, फागू, मशोबरा और नारकंडा में भी सैलानियों की चहल-पहल बढ़ गई है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in