heavy-reshuffle-in-many-departments-of-delhi-police-transfer-of-some-and-promotion-of-many
heavy-reshuffle-in-many-departments-of-delhi-police-transfer-of-some-and-promotion-of-many

दिल्ली पुलिस के कई विभागों में भारी फेरबदल, कुछ का ट्रांसफर तो कई का प्रमोशन

नई दिल्ली, 02 मार्च (हि.स.)। दिल्ली पुलिस ने भारी फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ अधिकारियों की पदोन्नति करने के साथ ही दूसरे राज्यों से आए कई अधिकारियों को दिल्ली में तैनात किया है। जानकारी के अनुसार, नई जिम्मेदारियों की बात करें तो संयुक्त आयुक्त हेड क्वार्टर डेविड लालरीनसंगा अब विशेष आयुक्त की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं लाइसेंस विभाग के संयुक्त आयुक्त देवेश चंद्रा को आर्थिक अपराध शाखा में विशेष आयुक्त नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में सुरक्षा संयुक्त आयुक्त आई डी शुक्ला को प्रमोशन के बाद विशेष आयुक्त बनाया गया है तो अरुणाचल प्रदेश के 1997 बैच के आईपीएस सागर प्रीत हुड्डा को स्पेशल सेल का संयुक्त आयुक्त लगाया गया है। वहीं आर्थिक अपराध शाखा से हुए फेरबदल को देखें तो संयुक्त आयुक्त ओपी मिश्रा को लाइसेंसिंग विभाग का संयुक्त आयुक्त बनाया गया है। वहीं 2006 बैच के आईपीएस एबी देशपांडे को स्पेशल पुलिस यूनिट फ़ॉर विमेन एंड चिल्ड्रन के अतिरिक्त आयुक्त की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। आर्म्ड पुलिस विभाग की बात करें तो 2007 बैच की अतिरिक्त आयुक्त गीता रानी वर्मा अब अतिरिक्त आयुक्त पद पर आर्म्ड पुलिस का कार्यभार संभालेंगी। वहीं आर्म्ड पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त रोमिल बनिया को जनरल एडमिनिस्ट्रेशन में अतिरिक्त आयुक्त लगा दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in