heavy-police-force-deployed-in-bilauchpura-after-brown-murder
heavy-police-force-deployed-in-bilauchpura-after-brown-murder

भूरी हत्याकांड के बाद बिलौचपुरा में भारी पुलिस बल तैनात

बागपत, 22 फरवरी (हि.स.)। सात वर्षीय बच्ची भूरी हत्याकांड के बाद से सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के बिलौचपुरा गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया। मासूम के परिजनों ने हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। वहीं, पुलिस ने हिरासत में लिये गए नामजद आरोपी से पूछताछ की है। बता दें कि शनिवार रात्रि सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के बिलौचपुरा गांव में सात वर्षीय मासूम भूरी की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई थी। उसका शव गांव में ही मिला था। मृतक के परिजनों ने पड़ोसी मनोज और उसकी पत्नी को नामजद करते हुए हत्या करने का आरोप लगाया था, जिसमें पुलिस ने नामजद आरोपी मनोज को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस का दावा है कि भूरी हत्याकांड का एकदम सही खुलासा किया जाएगा। जिसमें किसी भी निर्दोष को जेल नहीं भेज जाएगा। घटनास्थल से हटकर दुसरे जगह मासूम के कपड़े मिलने के बाद पुलिस ने गहनता से जांच शुरू की है। पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in