head-constable-died-in-suspicious-circumstances
head-constable-died-in-suspicious-circumstances

संदिग्ध हालात में हेड कांस्टेबल की मौत

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। रोहिणी जिले के कंझावला थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। मृतक की पहचान बालकिशन के तौर पर की गई और उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि एक दिन पहले ही उन्हें राव तुलाराम अस्पताल में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगी थी। किन परिस्थितियों में उनकी मौत हुई यह अभी पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम और कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण पता चल सकेगा। पुलिस का कहना है कि मृतक हेड कांस्टेबल बाल किशन (56) फरवरी 2019 से कंझावला थाने में तैनात थे। हवलदार मूलरुप से रोहतक हरियाणा के रहने वाले थे। 14 अप्रैल को ही उन्हें कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई थी। वह इन दिनों छुट्टी पर चल रहे थे। 15 अप्रैल को उनके बेटे आयुष ने पीसीआर कॉल के जरिए सूचना दी कि मेट्रो हॉस्पिटल शादीपुर डिपो में पिता की मौत हो गई है। पुलिस को डॉक्टरों ने बताया है संभवत उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। लेकिन मौत की असली वजह तो पोस्टमार्टम के बाद ही क्लीयर हो सकेगी। परिवार की ओर से पुलिस को बताया गया उन्हें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in