head-arrested-for-illegal-withdrawal-of-lakhs-of-rupees-in-government-schemes
head-arrested-for-illegal-withdrawal-of-lakhs-of-rupees-in-government-schemes

सरकारी योजनाओ में लाखों रुपये के अवैध निकासी मामले में मुखिया गिरफ्तार

सुपौल, 1 फरवरी (हि. स.)। सरकारी योजनाओ की राशि गबन करने के मामले में दुबियाही पंचायत के मुखिया बद्री नारायण सरदार को पिपरा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया है। बताया गया है कि मुखिया सहित सात लोगो ने ग्रामीण गली नली पक्कीकरण योजना संख्या 1/2 / 3/ वर्ष 2019-20 में 24 लाख 81 हजार 280 रुपये की राशि बगैर योजना संचालित किये ही निकासी कर ली। इन सभी योजनाओं में पंचायत सचिव त्रिलोकी राम, तत्कालीन जेई पंकज कुमार, मुखिया पुत्र अशोक सरदार, ललित सरदार, दो वार्ड सदस्य सहित एक अन्य व्यक्ति नामजद किए गए। पंचायत में व्यापक गड़बड़ी का खुलासा उस वक्त हुआ जब एक ग्रामीण द्वारा पिपरा बीडीओ सहित तमाम वरीय अधिकारी व लोकायुक्त पटना को आवेदन देते हुए जांच की मांग की गई थी। मामला की गंभीरता को देख डीडीसी ने पंचायतीराज पदाधिकारी पिपरा को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने को कहा।जांच रिपोर्ट आने के बाद अधिकारियों के भी होश उड़ गए। आनन फानन में डीएम सुपौल के द्वारा निर्देशित पत्र पर कार्रवाई करते हुए सरकारी राशि के दुरुपयोग का मामला बनाते हुए दुबियाही पंचायत के कुल आठ लोगो को आरोपित किया गया। सबसे चौकाने वाली बात यह कि प्रखंड कार्यालय के नाक के नीचे बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया। जिसकी भनक किसी भी संबंधित अधिकारी को नही लगी। स्थानीय ग्रामीण द्वारा मामले को उजागर किये जाने के बाद हरकत में आये सरकारी क्रियाकलापों को लेकर भी तरह तरह की चर्चाएं हुई। बगैर योजना निष्पादित किये बड़े पैमाने पर राशि निकासी को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत के वार्ड नं सात में भी एक ही सड़क में दो बार योजना की गई बल्कि किसी अन्य सड़क की योजना को दिखा कर योजना की राशि भी डकार ली गई। थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने कहा कि दुबियाही मुखिया बद्री नारायण सरदार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in