havildar-committed-suicide-by-hanging-himself
havildar-committed-suicide-by-hanging-himself

हवलदार ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

नई दिल्ली, 12 अप्रैल (हि.स.)। द्वारका साउथ थाने में तैनात एक हवलदार ने सोमवार तड़के नजफगढ़ स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें कर्ज होने से आर्थिक परेशानी की बात लिखी है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की छानबीन कर रही है। मृत हवलदार की पहचान मूलत: राजस्थान के अलवर के रहने वाले महेश के रूप में हुई है। परिवार में पत्नी और तीन बेटियां है। वह अपने परिवार के साथ नजफगढ के अजय पार्क में रहता था। वह दिल्ली पुलिस में वर्ष 2003 में बतौर सिपाही भर्ती हुआ था और करीब डेढ साल से द्वारका नार्थ थाने में तैनात था। सोमवार सुबह छह बजकर 21 मिनट पर एक रिश्तेदार ने उसे अपने कमरे में फंदा से लटका हुआ देखा। शोर मचाने पर परिवार के अन्य सदस्य आए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। जांच के दौरान पुलिस को हवलदार के पास से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने कर्ज लेने और आर्थिक परेशानी से तंग आकर खुदकुशी की बात लिखी है। छानबीन करने पर पता चला कि रविवार रात वह करीब 12 बजे थाने से अपने घर के लिए निकला था। उसके साथ काम करने वाले पुलिसकर्मियों का कहना है कि उसके चेहरे पर कोई तनाव वाली बात नहीं थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की सभी पहलूओं से जांच की जा रही है। जांच में पुलिस को यह भी पता चला है कि उसने हाल ही में अजय पार्क में अपना घर बनवाया था। इन दिनों उसके कुछ रिश्तेदार घर आए हुए थे। सुबह में एक रिश्तेदार उसके कमरे में जगाने गए थे। जहां उसने महेश को पंखे से लटका हुआ पाया। परिवार वालों का कहना है कि ऐसा कोई तनाव नहीं था कि वह खुदकुशी जैसा कदम उठा ले। फिलहाल पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर जांच में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in