handicraft-units-started-to-burn-as-the-heat-increased
handicraft-units-started-to-burn-as-the-heat-increased

गर्मी बढऩे के साथ ही धधकने लगीं हैण्डीक्राफ्ट इकाइयां

जोधपुर, 03 अप्रैल (हि.स.)। शहर में गर्मी बढऩे के साथ ही आगजनी की घटनाएं भी बढ़ गई है। पिछले तीन चार दिनों में लगातार एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर आगजनी की घटनाएं हो गई है। शनिवार तडक़े बासनी औद्योगिक क्षेत्र में आई एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग से लाखों का नुकसान हो गया। दर्जन भर दमकलों ने मिलकर इस आग पर काबू पाया। आग की ऊंची लपटों के बीच फैक्ट्री पर लगी टीनशेड धराशायी हो गई। ऐसे में आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब एक दर्जन फायर ब्रिगेड ने कई फेरे कर आग को नियंत्रित किया ताकि निकट की फैक्ट्रियों तक फैलने से से रोका जा सके। चीफ फायर ऑफिसर जयसिंह ने बताया कि शनिवार तडक़े 5.20 पर सूचना मिली कि बासनी इंडस्ट्रीज एरिया की गली नंबर आठ में स्थित मनीष आर्ट एंड क्राफ्ट में आग लग गई है। वहां पहुंचने पर देखा कि आग बहुत तेजी से फैलती जा रही है। ऐसे में अन्य फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुला लिया गया। फैक्ट्री में लकड़ी के हैंडीक्राफ्ट उत्पाद तैयार किए जाते है। ऐसे में लकड़ी के तैयार उत्पादों के साथ ही बड़ी मात्रा में लकड़ी रखी हुई थी। पॉलिश से जल्दी फैली आग: हैंडीक्राफ्ट उत्पादों पर की जाने वाली पॉलिश में काम आने वाले रसायन से भरे ड्रम तक पहुंच गई। इससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की ऊंची उठती लपटों ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। फैक्ट्री के ऊपर लगा टीनशेड भी भरभरा कर नीचे गिर पड़ा। टीनशेड गिरने के कारण आग बुझाने के काम में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फायरमैन ने कुछ स्थान से टीनशेड को हटा कर आग बुझाने का काम किया। तेजी से फैलती आग के कारण इसके निकट की अन्य फैक्ट्रियों को चपेट में लेने की आशंका खड़ी हो गई। मगर समय पर बचा लिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in