gujarat-was-carrying-passengers-in-buses-like-sheep-and-sheep-caught-in-sojat
gujarat-was-carrying-passengers-in-buses-like-sheep-and-sheep-caught-in-sojat

भेड़-बकरियों की तरह बसों में सवारियां भर कर ले जा रहे थे गुजरात, सोजत में पकड़े गए

पाली, 28 मई (हि.स.)। गुजरात में लॉकडाउन में दी गई छूट का असर राजस्थान में देखने को मिल रहा हैं। काम-काज के सिलसिले में गुजरात जाने के लिए लोग मुंह मांगा किराया दे रहे हैं। गुरुवार देर रात सोजत पुलिस ने दो बसों को जब्त किया, जिनमें 150 यात्री भेड़-बकरियों की तरह भरे हुए थे। सूचना मिलने पर सोजत तहसीलदार मौके पर पहुंचे तथा जुर्माना लगाकर दोनों बसों के चालक की लोकेशन लेकर उन्हें फिर से मेड़ता के लिए रवाना किया। मीरा ट्रेवल्स लिखी दो बसों को सोजत पुलिस ने गुरुवार रात करीब एक बजे मोड भट्टे पर पकड़ा तथा कार्रवाई के लिए सोजत तहसीलदार दीपक सांखला को सूचना दी। मौके पर पहुंच वे बस के अंदर गए। दोनों बसों में क्षमता से ज्यादा सवारियां भरी हुई थी। आलम यह था कि बस की गैलेरी में भी सवारियां बैठी थी। जिनमें महिलाएं, बालक भी शामिल थे। तहसीलदार सांखला ने बताया कि दोनों बसों में करीब 150 सवारियां थी। दोनों बसों में भरी सवारियां गुजरात के राजकोट जा रही थी। गुजरात में लॉकडाउन में लूट मिलने से कामकाज के सिलसिले में ज्यादातर लोग बीवी, बच्चों के साथ जा रहे थे। तहसीलदार ने दोनों बसों में बैठी सवारियां का सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने का चालान काटा तथा इसकी राशि दोनों बस चालकों से 10-10 हजार रुपए वसूल किए। दोनों चालकों की मोबाइल लाइव लोकेशन ली तथा सभी सवारियों को इन्हीं बसों में वापस मेड़ता सिटी भेजा। उन्होंने बताया कि दोनों बसों की सवारी क्षमता 54-54 सीट की है। लेकिन, दोनों बसों में 75-75 से ज्यादा सवारियां भेड़-बकरियों की तरह भरी हुई थी। इनमें बालक, महिलाएं भी शामिल थी। सोशल डिस्टेंसिंग का कोई नामों-निशान नहीं था। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in