grp-recovered-eight-kg-of-ganja-from-women-passengers-at-guwahati-railway-station
grp-recovered-eight-kg-of-ganja-from-women-passengers-at-guwahati-railway-station

जीआरपी ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर महिला यात्रियों से बरामद किया आठ किलो गांजा

गुवाहाटी, 28 जून (हि.स.)। रेलवे पुलिस (जीआरपी) की एक टीम ने सोमवार की सुबह गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया और उनके पास से कम से कम आठ किग्रा गांजा जब्त किया है। गिरफ्तार महिलाओं की पहचान सुनीता देवी, रिप्ता देवी और किरण देवी के रूप में की गई हैं। तीन महिलाएं अपने सामान वाले बैग में प्रतिबंधित गांजा को छिपाकर ले जा रही थीं। पूछताछ के बाद उन्होंने खुलासा किया कि वे अगरतला से गांजा को बिहार लेकर जा रही थीं। जीआरपी के सूत्रों ने बताया है कि पुख्ता सूचना के अनुसार स्टेशन पर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान संदिग्धों की तलाश में जीआरपी की टीम जुट गई। तीन महिलाओं को ढूंढकर उनके सामान की तलाशी ली गयी तो उनके बैग से गांजा मिला। महिलाएं अगरतला से गांजा लेकर बिहार जा रही थीं। जीआरपी के एक अधिकारी ने कहा कि बरामद किए गए गांजा का बाजार मूल्य करीब एक लाख रुपये है। जीआरपी ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर महिलाओं से पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in