gram-sabha-land-sold-by-forged-registry
gram-sabha-land-sold-by-forged-registry

जाली रजिस्ट्री कर बेची ग्राम सभा की जमीन

हरिद्वार, 12 जून (हि.स.)। पटवारी द्वारा मिलीभगत कर फर्जी तरीके से ग्राम सभा की जमीन को बेचने का मामला सामने आया है। इस संबंध में खरीदार और समाजसेवी प्रदीप चौधरी ने पटवारी और अन्य 10 लोगों के खिलाफ धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज कराया गया है। प्रदीप चौधरी के मुताबिक उन्होंने ग्राम पूरनपुर सहलहपुर परगना रुड़की हरिद्वार में स्थित 125 बीघा जमीन का सौदा किया था। इस जमीन पर मालिकाना हक दिलाये जाने के आश्वासन पर कुछ लोगों ने साजिश कर अगल-अलग मद में चेक द्वारा करीब 3 करोड़ रुपये ऐंठ लिए। उन्होंने परेशान हो कर चकबंदी विभाग से सम्बद्ध पटवारी वीरेंद्र कुमार सहित अन्य 10 लोगों के खिलाफ रानीपुर कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। उसके साथ कई आरोपितों के खिलाफ सबूत के तौर पर अभिलेख भी दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in