google-had-to-contact-the-customer-care-number-by-removing-the-phone-pay-huge-amount-after-collecting-information-withdraw-49-thousand-rupees-from-the-bank-account

गूगल से फोन-पे कस्टूमयर केयर नंबर निकालकर संपर्क करना पडा भारी, जानकारी जुटाकर बैंक खाते से निकाले 49 हजार रुपये

जयपुर, 27 जनवरी (हि.स.)। सांगानेर थाना इलाके में एक व्यक्ति को गूगल से फोन-पे कस्टूमयर केयर नंबर निकालकर संपर्क करना उस समय भारी पड़ गया, जब शातिर ने मोबाइल पर जानकारी जुटाकर बैंक खाते से 49 हजार रुपये निकालकर चपत लगा दी। सांगानेर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानाधिकरी हरिसिंह ने बताया कि लख्मीबाडी सांगानेर निवासी सियाराम जाट ने मामला दर्ज करवाया है कि उसने गूगल पर फोन-पे कस्टूमर केयर नंबर निकालकर संपर्क किया। फोनकर्ता ने कस्टूमर केयर प्रतिनिधी बोलना बताया और फोन-पे अकाउंट खोलने के लिए मोबाइल पर आए मैसेज को बताने की कहा। बातों में आकर मेसेज बता दिए। शातिर ने बैंक से लिंक मोबाइल नंबर पर जुड़े उसकी पत्नी के खाते से 49 हजार 288 रुपये निकालकर बैलेस शून्य कर दिया। मोबाइल पर मैसेज मिलने पर ठगी का पता चला। मोबाइल पर ऐप डाउनलोड करवाकर की ऑनलाइन बीस हजार रुपये की ठगी वहीं सागानेर थाना इलाके में एक शातिर ने मोबाइल पर ऐप डाउनलोड करवाकर बैंक खाते में सेंधमारी कर ऑनलाइन बीस हजार रुपए की ठगी कर डाली। सांगानेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि गोविन्द नगर सांगानेर निवासी संजना चौहान ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके मोबाइल पर एक युवक का कॉल आया और ऑफर बताने की कहा। मना करने पर बातों में उलझाकर शातिर ने एक ऐप डाउनलोड करवाकर ओपन करवाया। ऐप ऑपन करते ही कोड स्कैन हो गया और बैंक खाते से 20 हजार रुपए निकाल गए। मोबाइल पर मैसेज आने पर ऑनलाइन ठगी का पता चला। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर शातिर की तलाश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in