gonda-254-criminals-arrested-within-24-hours-illegal-seizure-recovered
gonda-254-criminals-arrested-within-24-hours-illegal-seizure-recovered

गोंडा : 24 घंटे के भीतर 254 अपराधी गिरफ्तार, अवैध असलहा बरामद

गोंडा, 02 अप्रैल (हि.स) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अभियान चलाकर विभिन्न अपराधों में कुल 254 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध तमंचा मय कारतूस, चाकू, शराब बरामद किया है। जनपद के विभिन्न थानों क्षेत्रों द्वारा की गई कार्रवाई में 68 वारंटी तथा शस्त्र अधिनियम के तहत 21 लोग व अन्य मुकदमों के तहत 12 अभियुक्त आबकारी अधिनियम में 32 लोगों सहित 119 लोगों को पाबंद किया गया है । पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 24 घंटे के भीतर 254 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें न्यायालय के वारंटी चुनाव में अशांति फैलाने वाले तथा अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोग शामिल हैं । इन लोगों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहा सहित विभिन्न हथियार व 500 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है । एसपी ने कहा कि अपराध व अपराधियों के विरुद्ध पुलिस का यह अभियान चलता रहेगा । अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा । उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जेल में क्षमता से अधिक बन्दी पुलिस द्वारा अपराधियों कि लगातार धरपकड़ किए जाने के कारण जिला कारागार में अब क्षमता से दोगुने से भी अधिक कैदी निरुद्ध किए जा चुके हैं । इस बाबत जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह ने बताया जेल में 508 कैदियों के सापेक्ष वर्तमान समय में 1100 कैदी निरुद्ध है । जेल में कैदियों के रहने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था कराई जा रही है। यहां पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से अनुपालन कराया जा रहा है । हिन्दुस्थान समाचार/ महेन्द्र/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in