gold-was-being-hidden-from-dubai-the-customs-department-caught-it
gold-was-being-hidden-from-dubai-the-customs-department-caught-it

दुबई से छिपाकर ला रहा था सोना, कस्टम विभाग ने पकड़ा

जयपुर, 06 अप्रैल (हि.स.)। जयपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह कस्टम विभाग की टीम ने चैकिंग के दौरान दुबई से आए एक यात्री से 461 ग्राम सोना पकडा है। यात्री यह सोना मिक्सर मशीन के अन्दर एक काले रंग की मैटल में छिपाकर जयपुर लाया था। जिसका बाजार मूल्य 21 लाख 36 हजार 369 रुपये आंकी गई है। कस्टम विभाग ने सोने को जब्त करते हुए आरोपित यात्री को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है। कस्टम कमीश्नर सुभाष अग्रवाल जयपुर एयरपोर्ट पर मिक्सर मशीन के अन्दर एक काले रंग की मैटल में छिपाकर सोना लाने वाला 23 वर्षीय युवक द्वारका गुजरात का रहने वाला है और दुबई में पानी के जहाज पर सामान की लोडिंग-अनलोडिंग का काम करता है। दुबई से आते वक्त दुबई में ही एक व्यक्ति ने उसे ये मशीन दी और कहा था कि जयपुर एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति मिलेगा,जो उसे पहचान लेगा। वह उससे यह मशीन लेगा और बदले में एक हजार रुपये अलग से दे देगा। उसी ने दुबई से जयपुर तक का एयर टिकट दिया। पकडे गए सोने की कीमत बीस लाख रुपये से अधिक होने पर आरोपित यात्री को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त आयुक्त एम.एल शेरा ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार तड़के पहुंचने के बाद जब लगेज की जांच होने लगी तो स्कैनिंग मशीन में आरोपित यात्री की ट्रॉली बैग में मशीन डिटेक्ट हुई। इस पर कस्टम विभाग के कर्मचारियों को शक हुआ तो उन्होंने ट्रॉली बैग से मिक्सर मशीन बाहर निकाली और उसे खुलवाया। इस दौरान उसकी मोटर के नीचे गोल एक काले रंग का मैटल दिखा। इस मेटल को बिजली से चलने वाले कटर से जब कटवाया तो उसमें सोना निकला। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in