
चेन्नई, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के सीमा शुल्क आयुक्त ने मंगलवार को एक पुरुष यात्री को 840 ग्राम सोने की तस्करी के प्रयास में गिरफ्तार किया। खुफिया जानकारी के आधार पर, दुबई से उड़ान भरने वाले एक पुरुष यात्री को एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारियों ने बाहर निकलने पर रोक लिया। उसके व्यक्ति की जांच करने पर उसके आंतरिक वस्त्र में छुपाए गए पेस्ट के रूप में सोने के दो पैकेट बरामद किए गए। चेन्नई एयर कस्टम ने कुल मिलाकर 40.08 लाख रुपये मूल्य का 840 ग्राम सोना जब्त किया और यात्री को गिरफ्तार कर लिया। --आईएएनएस एसजीके/एएनएम