Gold-silver jewelery and cash stealer arrested by breaking the stag of vehicles parked outside examination centers

परीक्षा केंद्रों के बाहर खड़े वाहनों की डिग्गी तोड़कर सोने-चांदी जेवरात और नकदी चुराने वाला गिरफ्तार

जयपुर,14 जनवरी ( हि.स.)। सांगानेर सदर थाना ने परीक्षा केंद्रों के बाहर खड़े वाहनों की डिग्गी तोड़कर सोने-चांदी जेवरात और नकदी चुराने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने आरोपित के पास से लाखों रुपये की नगदी समेत 20 चाबियां बरामद की गई है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। आरोपित ने गत दिनों पहले थाना इलाके में स्थित सीतापुरा जीआईटी काॅलेज मेें परीक्षा केन्द्र के बाहर खडे वाहनों की डिग्गी तोड कर सोने की चैन और नकदी चोरी करने की वारदात को अंजाम देना कबूला है। थानाधिकारी हरिपाल सिंह ने बताया कि आरोपित विजय सिंह निवासी गांव दूलकोट जिला दौसा को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित कॉलेज के आसपास के वाहनों को अपना निशाना बनाता था। इस गिरोह के अन्य सदस्य सहित अन्य वारदातों की बारे में पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in