लूटपाट करने के बाद जेवरात को वित्तीय संस्थानों में गिरवी रखकर गोल्ड लोन लेने वाला गिरफ्तार

gold-loaner-arrested-after-robbing-pawn-in-financial-institutions
gold-loaner-arrested-after-robbing-pawn-in-financial-institutions

नई दिल्ली, 4 अप्रैल (हि.स.)। रोहिणी जिले के केएन काटजू मार्ग थाना पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो लूटपाट करने के बाद जेवरात को वित्तीय संस्थानों में गिरवी रखकर गोल्ड लोन ले लेता था। पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों सहित छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो खरीदार हैं। गिरफ्तार तीन बदमाश नरेला थाने के घोषित बदमाश हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल, कारतूस, नौ मोबाइल फोन, तीन सोने की चेन और पांच बाइक बरामद की है। पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी से 27 मामले सुलझाने का दावा किया है। रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान स्वतंत्र नगर नरेला निवासी विक्रांत, नितिन, अंकित पाल, बांकनेर गांव निवासी कपिल, प्रदीप और साफियाबाद निवासी अनीस के रूप में हुई है। केएन काटजू मार्ग थाना प्रभारी बलिहार सिंह स्ट्रीट क्राइम को रोकने के लिए इलाके में लगातार एंटी स्नैचिंग पिकेट लगा रहे थे। 30 मार्च को पिकेट पर जांच के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो बदमाशों को पकड़ा। जांच में पता चला कि बदमाश प्रशांत विहार से चुराई गई बाइक पर घूम रहे हैं। तलाशी के दौरान उनके पास से एक पिस्टल और दूसरे के पास से चाकू मिला। बदमाशों की पहचान विक्रांत और नितिन के रूप में हुई। बदमाशों को दो दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस ने उनके दो अन्य साथी कपिल और प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से नौ मोबाइल फोन और चार बाइक मिली। बदमाशों से पूछताछ में 27 मामलों का खुलासा हुआ। बदमाशों के निशानदेही पर पुलिस ने दो खरीदार अंकित पाल और अनीस को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से तीन सोने की चेन बरामद की। बदमाशों ने बताया कि लूटपाट करने के बाद जेवरात को बाहर बेचने के बजाए उन्हें वित्तीय संस्थाओं में गिरवी पर रखकर लोन ले लेते थे। वित्तीय संस्थाओं से जेवरात की कीमत का अस्सी फीसदी लोन मिल जाता है। जबकि ज्वेलर को बेचने पर कीमत का 42 से 50 फीसदी ही पैसे मिलते थे। उन पैसे से कीमती सामान खरीदते थे और गर्लफ्रेंड के साथ मौजमस्ती में उड़ा देते थे। पुलिस ने बताया कि विक्रांत, कपिल और प्रदीप नरेला थाने का घोषित बदमाश है। जबकि खरीदार अंकित पाल पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट के दूसरे वर्ष का छात्र है, वहीं अनीस पेशे से टैक्सी चालक है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in