gangster-with-minors-caught-with-three-including-minor
gangster-with-minors-caught-with-three-including-minor

नाबालिगों के साथ गैंग बनाने वाला सरगना नाबालिग समेत तीन के साथ पकड़ा गया

नई दिल्ली, 22 मई (हि.स.)। बाहरी जिले के राजपार्क थाना पुलिस ने चोरी का सामान बेचने जा रहे दो बदमाशों को उनके नाबालिक साथी के साथ पकड़ा है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों की पहचान कपिल उर्फ मानव, विवेक उर्फ गांधी और छोटू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी की बाइक,9 मोबाइल फ़ोन, कंप्यूटर आदि सामान जब्त किया है। आरोपितों ने पकड़े जाने के बाद 18 वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस अनुसार, राजपार्क पुलिस को सूचना मिली कि तीन युवक चोरी की बाइक पर चोरी का सामान किसी को बेचने जाने वाले हैं। एसएचओ अशोक कुमार की देखरेख में पुलिस टीम को आरोपितों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया। पुलिस टीम ने जी ब्लॉक सुल्तानपुरी इलाके में घेराबंदी की। जब बाइक चालक को रुकने का इशारा किया। चालक ने बाइक की रफ्तार तेज कर भागने की कोशिश की। जिनका काफी दूर तक पीछा करने के बाद कपिल, विवेक और नाबालिग को पकड़ लिया। बाइक प्रेम नगर से चोरी की गई थी। उनकी निशानदेही पर कबाड़ी छोटू को भी गिरफ्तार कर लिया। छोटू को तीनों वारदात में आया सामान बेचा करते थे। कपिल तीन महीने जबकि छोटू एक महीने पहले ही जमानत पर बाहर आये हैं। कपिल 22 वारदातों में शामिल रहा है। कपिल ने अपना गैंग बनाया हुआ है, जिसमे वह ज्यादातर नाबालिगों को शामिल करता था। वह नाबालिगों के लिए बने कानून को अच्छी तरह से जानता है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in