मेरठ में सिवाया टोल प्लाजा पर लगे गैंगस्टर विकास दुबे के पोस्टर
मेरठ में सिवाया टोल प्लाजा पर लगे गैंगस्टर विकास दुबे के पोस्टर

मेरठ में सिवाया टोल प्लाजा पर लगे गैंगस्टर विकास दुबे के पोस्टर

मेरठ, 07 जुलाई (हि.स.)। कानपुर में पुलिसकर्मियों की हत्या करके फरार हुए गैंगस्टर विकास दुबे के पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होने की सूचना के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा है। मंगलवार को आनन-फानन में सिवाया टोल प्लाजा सहित जिले की सभी सीमाओं पर विकास दुबे के पोस्टर चस्पा करते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस और एसटीएफ की टीम विकास दुबे की तलाश में लगातार चेकिंग में जुटी हैं। मेरठ पुलिस को सोमवार की देर रात कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे के पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस और एसटीएफ ने उसकी तलाश में विशेष अभियान चलाया। मंगलवार को पूरे जिले के बाॅर्डर पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि सिवाया टोल प्लाजा सहित जिले की सीमाओं पर विकास के पोस्टर लगवाए गए हैं। मेरठ में भी पुलिस ने कुख्यात अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए जिले के टॉप टेन गैंगेस्टर की लिस्ट तैयार कर ली है। एसएसपी ने बताया कि इनमें से योगेश भदौड़ा और उधम सिंह सहित उनके गिरोह के सभी सदस्य फिलहाल जेल में हैं। 15 महीने पहले कुख्यात बदन सिंह उर्फ बद्दो को पुलिस हिरासत से फरार कराने वाले उसके सभी साथी भी जेल में हैं। इसी के साथ बद्दो पर भी ढाई लाख का इनाम घोषित है। यूपी एसटीएफ और स्थानीय पुलिस जिले में चिन्हित किए गए सभी बदमाशों की तलाश में जुटी हैं। इसी के साथ राजस्व विभाग और पुलिस की टीमें इन अपराधियों की अवैध संपत्ति का ब्यौरा भी जुटा रही हैं। एसएसपी ने बताया कि अपराधियों की संपत्ति को चिन्हित कर उसे जब्त भी किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in