gang-who-got-fake-marriage-done-by-taking-money-busted-four-arrested-including-fake-bride
gang-who-got-fake-marriage-done-by-taking-money-busted-four-arrested-including-fake-bride

पैसे लेकर फर्जी शादी करवाने वाले गिरोह का भंडाफोड: फर्जी दुल्हन सहित चार गिरफ्तार

जयपुर, 01 जून (हि.स.)। बारां जिले की कवाई थाना पुलिस ने साइबर सेल के सहयोग से पैसे लेकर फर्जी शादी करवाने वाले गिरोह का भंडाफोड कर फर्जी दुल्हन सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बारां पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि पैसे लेकर फर्जी शादी करवाने वाले गिरोह का भंडाफोड करते हुए जोधराज धाकड़, फर्जी दुल्हन नीलू उर्फ रानी निवासी अनन्तपुरा कोटा, तथा सहयोगी नजमा निवासी रेलावन किशनगंज व नन्द किशोर निवासी कडैयावन थाना छबडा को पकड़ा है। जोधराज धाकड निवासी हलेसरा थाना छबडा़ गिरोह का सरगना है। 27 मई को गांव बलहारपुर निवासी फरियादी रामनिवास मेघवाल ने थाना कवाई पर ठगी ने मामला दर्ज करवाया है कि 8 दिन पहले उनके गांव आकर जोधराज ने 1.50 लाख रुपये में शादी करवाने की बात कही ओर एडवांस 20 हजार रुपये ले लिए। 6 दिन पहले जोधराज के बुलाने पर वह 6-7 लोग उसके घर कोटडी गये। जहां पर जोधराज, नन्द किशोर व एक महिला ने रानी नामक युवती से माला डलवाकर शादी करवा दी। रानी को लेकर घर छोडने आये ओर 90 हजार रुपये ले गये। 27 मई की शाम खाना खाने के बाद रानी ने उसे चॉकलेट खिलाई। जिससे वह सो गया। रात लगभग 2.30 बजे नीद खलने पर उसने देखा रानी कहीं नही थी। उसके बाद से जोधराज का मोबाइल भी बन्द आ रहा है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस टीम का गठन कर तकनीकी सहायता एवं मुखबीर की सूचना पर गिरोह के सरगना जोधराज धाकड व अन्य सहयोगी नजमा, नन्दकिशोर एवं फर्जी दुल्हन नीलू उर्फ रानी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि वे शादी का लालच देकर जिनकी शादी नही हो पा रही उनसे उनसे मोटी रकम वसूल कर पहले शादी करवाते थे। फिर एक- दो दिन बाद फर्जी दुल्हन को योजना बनाकर सुसराल से भगा देते थे। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in